पानी संकट से घर छोड़ रहे किरायेदारफोटो : पानी परिचर्चा नाम से सिटी में – रामबाग के नूनफर मोहल्ले में जलसंकट की स्थिति भयावह- करीब सौ परिवार के बीच एक नल व चापाकल की भी व्यवस्था नहीं – एक माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लगाया सबमरसेबल पंपसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर गर्मी में चारों ओर जलस्तर में गिरावट जारी है. अब तो स्थिति यह हो गयी है कि लोगों को घर तक छोड़ना पड़ रहा है. रामबाग के नूनफर मोहल्ले में करीब आधा दर्जन किरायेदार मकान छोड़ चुके हैं. जिनके घरों में मोटर लगा है, उससे पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है. मोहल्ले में व उसके आसपास में बीते 10-15 दिनों में करीब आधा दर्जन लोगों ने समरसेबल पंप लगवाया है. नूनफर मोहल्ले में करीब सौ परिवार रहते हैं, लेकिन इस मोहल्ले में एक भी सरकारी नल व चापाकल की व्यवस्था नहीं है. पुरानी पाइप लाइन कंक्रीट सड़क के करीब दो फीट नीचे जा चुकी है. मोहल्ले के एक मुहाने पर नया पाइप लाइन आया, लेकिन इस मोहल्ले में नहीं आ सका. लोग दूसरे घरों से जैसे-तैसे पानी ढोकर काम चला रहे हैं. करीब आधा दर्जन किरायेदार मकान छोड़ चुके हैं और कई छोड़ने अल्टीमेटम मकान मालिक को दे चुके हैं. इसी मोहल्ले निवासी ध्रुव कुमार गुप्ता ने कुछ दिनों पूर्व ही समरसेबल पंप लगवाया है. वे पड़ोस के लोगों को भी पानी मुहैया करा रहे हैं. लोगों की समस्या (फोटो भी है)- शकुंतला देवी : दो किरायेदारों ने मकान खाली कर दिया और तीसरे ने भी मकान खाली करने की बात कह दी है. पानी संकट स्थिति कितनी खराब है, इससे पता चलता है. हमारा तो घर है, हम मकान तो छोड़कर नहीं जा सकते. उम्र हो चुकी है, तबीयत भी खराब रहती है, आस-पड़ोस से पानी भरकर काम चलाते हैं.- रंजीत सिंह : एक घंटा मोटर चलाने के बाद भी पानी नहीं चढ़ पाता है. जैसे तैसे हमलोग गुजारा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की ओर निगम प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. बिना पानी के मोहल्ले के सभी लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गयी है.- धर्मेंद्र कुमार : पड़ोसी के घर से पानी लेकर किसी तरह काम चलता है. उनके घर में भी लेयर गिरने के बाद पानी के संकट की स्थिति हो गयी. उन्होंने तो समरसेबल पंप लगा लिया, लेकिन हर किसी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह समरसेबल पंप लगा सके. यह हाल रामबाग मेन रोड, माइस्थान, सुंदरबाग सभी जगहों का है.- ध्रुव कुमार गुप्ता : ढाई सौ फीट पर चापाकल था, लेकिन मार्च महीने में पानी का लेयर चापाकल के लेयर से करीब 40 फीट से और नीचे चला गया, तो घर में रहना मुश्किल हो गया. इसके बाद समरसेबल पंप लगाया तो पहली बार फेल हुआ. दूसरी बार में सक्सेस हुआ. एक जगह रहकर आस पड़ोस की मदद नहीं करेंगे तो कहां जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पानी संकट से घर छोड़ रहे किरायेदार
पानी संकट से घर छोड़ रहे किरायेदारफोटो : पानी परिचर्चा नाम से सिटी में – रामबाग के नूनफर मोहल्ले में जलसंकट की स्थिति भयावह- करीब सौ परिवार के बीच एक नल व चापाकल की भी व्यवस्था नहीं – एक माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लगाया सबमरसेबल पंपसंवाददाता 4 मुजफ्फरपुर गर्मी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement