27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो देगा टिकट, उसी को मिलेगा वोट

मुजफ्फरपुर: वैश्य परिवार की मुजफ्फरपुर लोकसभा में दो लाख की जनसंख्या है. ऐसे में जो क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टी वैश्य समाज को अपना उम्मीदवार बनायेगी उसे ही पूरा वैश्य समाज वोट देगा. उक्त निर्णय गुरुवार को वैश्य परिवार संघ द्वारा आर्य समाज मंदिर में आयोजित बैठक में लिया गया. देवी लाल ने बताया, वैश्य समाज […]

मुजफ्फरपुर: वैश्य परिवार की मुजफ्फरपुर लोकसभा में दो लाख की जनसंख्या है. ऐसे में जो क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टी वैश्य समाज को अपना उम्मीदवार बनायेगी उसे ही पूरा वैश्य समाज वोट देगा. उक्त निर्णय गुरुवार को वैश्य परिवार संघ द्वारा आर्य समाज मंदिर में आयोजित बैठक में लिया गया.

देवी लाल ने बताया, वैश्य समाज पर हो रहे अपराध व शोषण रोकने की मांग करते हैं. साथ ही सूबे में वैश्य आयोग की स्थापना की मांग करते है. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद 14 बार चुनाव हुआ. इस दौरान समाज को किसी ने टिकट नहीं दिया.

समाज को केवल ठगा गया लेकिन अब नहीं. बैठक की अध्यक्षता नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू, संचालन नंद किशोर चौधरी, स्वागत जगरनाथ प्रसाद गुप्ता, राजनैतिक प्रस्ताव विश्वजीत कुमार थे. धन्यवाद ज्ञापन वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष भूपाल भारती ने किया. मुख्य वक्ताओं में पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, जेपी सेनानी चंद्रिका प्रसाद साहु, प्रो सुरेश प्रसाद साह, जितेंद्र कुमार मुन्ना, रामबाबू शिवा, अयोध्या प्रसाद, अच्छे लाल साह, लक्ष्मण प्रसाद तुरहा, प्रो दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें