25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार आयोग ने लिया जेल का जायजा

मुजफ्फरपुर: मानवाधिकार की स्पेशल रिपोटियर एस जलजा ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, अस्पताल, पुस्तकालय, खाना बनाने वाले कमरा, जेनरल वार्ड, स्कूल व फैक्टरी व कैदियों को दी जाने वाले भोजन को देखा. एस जलजा ने महिला बंदियों से भी जानकारी […]

मुजफ्फरपुर: मानवाधिकार की स्पेशल रिपोटियर एस जलजा ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड, अस्पताल, पुस्तकालय, खाना बनाने वाले कमरा, जेनरल वार्ड, स्कूल व फैक्टरी व कैदियों को दी जाने वाले भोजन को देखा. एस जलजा ने महिला बंदियों से भी जानकारी ली. महिला वार्ड में बने शौचालय व बिजली वायरिंग की खराब हालत पर चिंता जतायी. उन्होंने जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार से खराब हालत के बारे में जानकारी ली.

स्पेशल रिपोटियर ने भवन की खराब हालत पर उन्होंने भवन निर्माण विभाग को अवगत कराने की भी बात कही. स्वच्छ पानी के लिए पीएचइडी को पत्र लिखने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया. बच्चों के स्कूल को व फैक्टरी को और विकसित करने की भी बात कही गयी है. जेल की विधि व्यवस्था सही रखने को लेकर उन्होंने जेल अधीक्षक को बधाई दी.

निरीक्षण में एस जलजा के साथ सहायक कारा महा निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, डीडीसी विश्वनाथ चौधरी व एसडीओ सुनील कुमार थे. एस जलजा निरीक्षण के बाद मोतिहारी सेंट्रल जेल की विधि व्यवस्था देखने निकल गयी. 28 को बेतिया जेल का निरीक्षण करेगी. कांटी प्रखंड में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.

दुकान खाली कराने को लेकर विवाद
मुजफ्फरपुर. करबला के पास गुरुवार को दुकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक व टायर दुकानदार के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे. उनके हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें