संगीतमय पस्तुति ने लोगों का मन मोहामहाकवि जानकीवल्लभ की जन्मशती समारोह में बंधा समावरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर शहर की विभिन्न संगीत संस्थाओं की प्रस्तुति मन को छू गयी. कलाकारों ने उपशास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. मौका था निराला निकेतन में महाकवि जानकीवल्लभ शास्त्री की जन्मशती समारोह का. कार्यक्रम की शुरुआत पं.वासुदेव संगीत महाविद्यालय की छात्रा अदिति व मेघा ने सरस्वती वंदना से की. इसके बाद रागिनी ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. स्वर्णिम कला केंद्र की आशिता, नेहा, सोनी, इशी ने कोठे के ऊपर कोठरी गीत पर झूमर नृत्य प्रस्तुत कर लागों की तालियां बटोरी. आराधना ने मोहे रंग दो लाल पर नृत्य व मेधा अराधना ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. सुरंगमा कला केंद्र की शिवांशी शंकर ने गणनायक गणदेवताय गीत प्रस्तुत कर लोगाों की तालियां बटोरी. इसके अलावा सौरभ कुमार ने राग बिहाग में व प्रतीक कुमार ने गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में नूपुर कला केंद्र की छात्राओं ने भी खूब रंग जमाया.
Advertisement
संगीतमय पस्तुति ने लोगों का मन मोहा
संगीतमय पस्तुति ने लोगों का मन मोहामहाकवि जानकीवल्लभ की जन्मशती समारोह में बंधा समावरीय संवाददाता 4 मुजफ्फरपुर शहर की विभिन्न संगीत संस्थाओं की प्रस्तुति मन को छू गयी. कलाकारों ने उपशास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं को प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. मौका था निराला निकेतन में महाकवि जानकीवल्लभ शास्त्री की जन्मशती समारोह का. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement