24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंदर एजेंडे पर चर्चा, बाहर देव दुर्लभों की गांधीगीरी

मुजफ्फरपुर : करीब डेढ़ साल के बाद शनिवार को हुई जिला भाजपा कार्य सम्मति की बैठक आनन – फानन में कुछ ऐजेंडों पर चर्चा होकर एक घंटे में ही समाप्त हाे गया. स्थिति यह रही कि बैठक में शिरकत करने आये विधायक व पूर्व विधायक को भी अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला. निर्धारित […]

मुजफ्फरपुर : करीब डेढ़ साल के बाद शनिवार को हुई जिला भाजपा कार्य सम्मति की बैठक आनन – फानन में कुछ ऐजेंडों पर चर्चा होकर एक घंटे में ही समाप्त हाे गया. स्थिति यह रही कि बैठक में शिरकत करने आये विधायक व पूर्व विधायक को भी अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला.
निर्धारित समय के दो घंटे देर से हुई बैठक में मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति काफी कम रही. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 21 में से सिर्फ छह मंडल अध्यक्ष ही उपस्थित थे.
इधर, रोचक बात यह भी रही की जूरन छपरा स्थित भाजपा कार्यालय में जहां एक तरफ जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह के अध्यक्षता में पार्टी के एजेंडा पर चर्चा हो रही थी, वही कार्यालय के नीचे भाजपा देव दुर्लभ मंच के कार्यकर्ता पूर्व जिला प्रवक्ता देवांशु किशोर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाडेंय को हटाने व कार्यकर्ता को सम्मान देने के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे.
गुलाब का फूल थमा जताया विरोध
प्रदेश अघ्यक्ष को हटाने व कार्यकर्ता की सम्मान की मांग कर रहे देव दुर्लभ मंच के कार्यकर्ता कार्य समिति के बैठक में शामिल होने आये उजियारपुर के सांसद सह चुनाव प्रभारी नित्यानंद राय, सोनपुर के पूर्व विधायक व जिला प्रभारी विनय सिंह नगर विधायक सुरेश शर्मा, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, गायघाट के पूर्व विधायक वीणा देवी व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं को गुलाब का फूल देकर अपना विरोध जताया.
चुनाव प्रभारी ने जिला टीम की सक्रियता पर उठाया सवाल
बैठक में जिला भाजपा टीम की सक्रियता पर सवाल उठाते हुए उजियापुर के सांसद सह चुनाव प्रभारी नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने में जिला लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. उन्होने जिले में बढ़ रहे अापराधिक घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इसके विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता मुखर नहीं हो रहे है.
इधर जिला व मंडल चुनाव की चर्चा करते हुए चुनाव प्रभारी ने कहा कि इस बार कही भी संगठनात्मक चुनाव नहीं होगा. जिला व मंडल के कार्यकारणी की सर्वसम्मति से चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि बीस अप्रैल तक हर हाल में चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लेना है. एक कार्यकर्ता काे कम से कम दस सक्रिय सदस्य बनाने की जिम्मेदारी दी गयी. चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला व मंडल के जो उम्मीदवार होगें, उनको नामांकन व वापसी फार्म एक साथ भरना होगा.
यह भी बताया गया कि मंडल के जो चुनाव प्रभारी होगें, उन्हें रिजल्ट की घोषणा नहीं करनी पड़ेगी. सभी मंडल अध्यक्षों की की घोषणा जिलाध्यक्ष कोर कमिटी के बैठक में विचार के बाद होगी.बैठक में पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविंद्र कुमार सिंह, अर्जुन राम, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, रंजन साहू, बाल कृष्ण समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें