मुजफ्फरपुर: पानी की किल्लत को लेकर पक्की सराय चौक पर सराय मोहल्ला लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भारतीय मानव अधिकारी सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने बताया की इस सराय में करीब पांच सौ से अधिक अल्पसंख्यक लोग रहते है. यह एक चापाकल था जो […]
मुजफ्फरपुर: पानी की किल्लत को लेकर पक्की सराय चौक पर सराय मोहल्ला लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम किया. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भारतीय मानव अधिकारी सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर ने बताया की इस सराय में करीब पांच सौ से अधिक अल्पसंख्यक लोग रहते है.
यह एक चापाकल था जो चार साल से खराब पड़ा है. ऐसे में लोग सराय में बने शुलभ शौचालय के नल से पानी लेते हैं जो कि बहुत गंदा है.
निगम प्रशासन को कहा गया तो उसने पानी के टैंकर भेजने की बात कही. लेकिन चार माह में एक बार भी पानी का टैंकर नहीं आया. निगम प्रशासन इस पर नहीं चेतता है तो मोहल्लवासी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे. शैलेंद्र कुमार, महबूब नैयर, जूली खातून, मदीना खातून, मो इम्तेयाजुल हसन, मो मुन्ना, नगीना खातून, मो असरफ आदि शामिल थे.