28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से निजी स्कूलों में हो तालाबंदी

मुजफ्फरपुर : निजी स्कूलों को बंद कराने को लेकर लोक चेतना दल का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन कर रहे लोगों ने डीएम को इस मामले में ज्ञापन भी दिया है. साथ ही सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक अप्रैल से पहले तालाबंदी करने की मांग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा […]

मुजफ्फरपुर : निजी स्कूलों को बंद कराने को लेकर लोक चेतना दल का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन कर रहे लोगों ने डीएम को इस मामले में ज्ञापन भी दिया है.
साथ ही सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक अप्रैल से पहले तालाबंदी करने की मांग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि आज तक निजी स्कूलों के खिलाफ किसी संगठन ने आवाज नहीं उठायी, लेकिन लोक चेतना दल मनमानी के खिलाफ खड़ा है. कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दे को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. जब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा.
कहा कि सभी स्कूल संचालक सत्ताधारी गठबंधन दलों के समर्थक हैं. इसलिए शिक्षा विभाग इन पर कार्रवाई करने से कतरा रहा है. गरीब लोगों को शिक्षा के नाम पर लूटा जा रहा है. और इस पर जिला प्रशासन भी खामोश है.
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को गिराने पर तुली हुई है. अनशन करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनीता देवी, मिथलेश देवी, पूनम देवी, जिलाध्यक्ष धनवंती देवी, रंजीत कुमार निषाद, जगलाल पासवान, आनंद कुमार झा, संजीत कुमार देव आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें