इस विशेष अभियान में 18,884 लोगों का चालान काटा गया. इसमें से 14,258 वाहन मालिकों से 63 लाख 93 हजार 066 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसमें से 4626 वाहन मालिक जिनका चालान काटा गया इन्होंने जुर्माना नहीं भरा.
ऐसे वाहन मालिकों को चिह्नित करते हुए इन्हें कोर्ट नोटिस भेजते हुए वाहनों के निबंधन को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी. इन सभी वाहन मालिकों की सूची तैयार कर कोर्ट नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है. अगर वाहन मालिक इस कार्रवाई से बचना चाहते है वह अपना जुर्माना परिवहन कार्यालय में 31 मार्च तक जमा कर सकते है.