Advertisement
पीआरटी-2013 में पांच छात्रों के रिजल्ट बदले
मुजफ्फरपुर: पीआरटी-2013 में फेल घोषित तीन परीक्षार्थी पास हो चुके हैं. वहीं दो पास को फेल कर दिया गया है. जो छात्र पास घोषित हुए हैं, वे सभी अर्थशास्त्र के छात्र हैं. वहीं फेल घोषित हुए दोनों छात्र हिंदी के हैं. विवि प्रशासन ने रिजल्ट में बदलाव का फैसला कॉपी जांच में गड़बड़ी की पुष्टि […]
मुजफ्फरपुर: पीआरटी-2013 में फेल घोषित तीन परीक्षार्थी पास हो चुके हैं. वहीं दो पास को फेल कर दिया गया है. जो छात्र पास घोषित हुए हैं, वे सभी अर्थशास्त्र के छात्र हैं. वहीं फेल घोषित हुए दोनों छात्र हिंदी के हैं. विवि प्रशासन ने रिजल्ट में बदलाव का फैसला कॉपी जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद लिया है. अधिकारियों की मानें तो इसकी सूचना संबंधित छात्रों को भी दे दी गयी है. लेकिन इसके लिए जिम्मेदार परीक्षक पर क्या कार्रवाई होगी, यह फैसला अभी तक नहीं हो सका है. विवि प्रशासन का तर्क है कि इस मामले में पहले राजभवन से दिशा-निर्देश मांगा जायेगा, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.
दरअसल, पीआरटी-2013 के अधिकांश विषयों की कॉपियां दरभंगा में वहां के शिक्षकों से जंचवायी गयी थी. जिन विषयों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है, उसमें अधिकांश वहीं जांचे गये थे. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय की अध्यक्षता में विषयवार हुई कॉपियों की जांच के बाद कमेटी ने भी स्वीकार किया था कि कई कॉपियों का मूल्यांकन पारदर्शी नहीं है. जांच के क्रम में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी सहित अन्य विषयों की करीब चार दर्जन कॉपियों के अंकों में बदलाव भी हुए. विवि प्रशासन का दावा है कि उन बदलावों को लागू करने के बाद सिर्फ पांच छात्रों के रिजल्ट ही बदला. हालांकि विवि प्रशासन ने अभी तक दो छात्रों के नाम ही सार्वजनिक किये हैं, जिनके रिजल्ट में बदलाव हुआ है. वे हैं अर्थशास्त्र के रवि कुमार व राजन कुमार. इन दोनों ने ही कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी का मामला उठाया था. शेष तीन परीक्षार्थियों के नाम विवि की ओर से अभी तक सार्वजनिक नहीं किये गये हैं.
कॉपियों की पुनर्जांच के बाद पांच परीक्षार्थियों के रिजल्ट बदल गये हैं. इसमें तीन फेल पास व दो पास फेल हुए हैं. इसकी सूचना संबंधित छात्रों को दे दी गयी है. जहां तक परीक्षकों पर कार्रवाई की बात है, तो इस मामले में पहले राजभवन से राय ली जायेगी. उसके बाद ही कोई फैसला होगा.
– डॉ सतीश कुमार राय, कुलानुशासक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement