Advertisement
छेड़खानी . विरोध करने पर मार डाला
बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भगवतपुर गांव की घटना, गांव के ही युवक ने छेड़खानी की शिकायत करने गये युवती के पिता पर किया जानलेवा हमला, युवती पर भी चलाया फरसा, घटना के बाद से फरार हैं आरोपित गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भगवतपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक 55 वर्षीय अधेड़ […]
बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भगवतपुर गांव की घटना, गांव के ही युवक ने छेड़खानी की शिकायत करने गये युवती के पिता पर किया जानलेवा हमला, युवती पर भी चलाया फरसा, घटना के बाद से फरार हैं आरोपित
गायघाट : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भगवतपुर गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक 55 वर्षीय अधेड़ नागो राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की विवाहिता पुत्री को भी गड़ासा मारकर घायल कर दिया गया. घटना रविवार की शाम की है. मृतक की पुत्री के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
नागो राय की पुत्री विभा देवी ने ओपी अध्यक्ष खुर्शीद आलम को बताया कि वह करीब तीन बजे शाम में घास काटने गई थी. वहां अकेला देख गांव के ही संजय राय ने उसके साथ दुर्व्यवहार का प्रयास किया. उसे मक्के के खेत में खींचने लगा. किसी तरह वह जान बचाकर भागी. घर आकर उसे अपने पिता को इसकी जानकारी दी. तब उसके पिता संजय के घर पहुंचे. उसके परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद वे घर लौट गये.
शिकायत से आक्रोशित संजय कुछ देर बाद ही अपने परिजन दिलीप राय, दुखा राय, जयरामपुर राय, रीना देवी वगैरह के साथ उसके घर पहुंच गया. वे गाली गलौज करने लगे. पिता ने इसका विरोध किया तो उनपर अंधाधुंध लाठी-डंडा चलाना शुरू कर दिया. इसमें उसके पिता का सर फट गया. वे बेहोश होकर गिर पड़े. बचाने दौड़ी तो उसपर भी गड़ासा चला दिया. किसी तरह वह लहुलूहान अवस्था में पिता को लेकर पीएचसी पहुंची. वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इसकी सूचना पर ओपी अध्यक्ष व गायघाट थानाध्यक्ष रामबालक यादव पहुंचे .मृतक की पुत्री के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई .ओपी अध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement