मुजफ्फरपुर: महानगर राजद के प्रवक्ता घनश्याम महतो के 17 साल के पुत्र सौरभ कुमार की हत्या मामले में दूर शिक्षा निदेशालय के दैनिक भोगी कर्मी उत्तम पांडेय व नीरज शर्मा के खिलाफ अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दारोगा शंकर पासवान को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. राजद नेता ने बयान दिया है कि उसकी पत्नी ने वार्ड का चुनाव लड़ा था. उस समय से ही पुत्र की हत्या की धमकी मिल रही थी. पूर्व में भी उसके बड़े पुत्र शशि को चोरी के मामले में साजिश कर फंसा दिया गया था. उनका कहना था कि नीरज शर्मा, विवि कर्मचारी उत्तम पांडेय ने साजिश रच कर उसके बेटे की हत्या की है. सौरभ की मौत को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है.
देर रात एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में अंदरूनी व बाहरी चोट के निशान मिले है. यहां बता दें कि सौरभ कुमार मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में पढ़ता था. सोमवार की सुबह 8.30 बजे वह साइकिल से स्कूल जाने के निकला. दोपहर को उसका शव अहियापुर क्षेत्र में पड़ा था. नगर डीएसपी ने मौके पर जाकर छानबीन की थी. घटनास्थल पर सौरभ की साइकिल टूटी अवस्था में पायी गयी थी.
हत्या की छानबीन शुरू
10 वीं कक्षा का छात्र सौरभ घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. लेकिन किस परिस्थिति में वह अहियापुर पहुंच. इसकी छानबीन शुरू कर दी गयी है. उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को पुलिस खंगालने में जुटी है. वही उसके मोबाइल का टावर लोकेशन लेने के लिए भी आवेदन दिया गया है. वही हिरासत में लिये गये केशव से पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मंगलवार को स्कूल बंद होने की वजह से पुलिस मुखर्जी सेमिनरी नहीं जा सकी है.
अंतिम संस्कार
सौरभ के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. घनश्याम महतो का कहना था कि बेटे की हत्या के बाद उनकी तबियत खराब हो गयी है. बुधवार को उन्हें पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बुलाया है. वही सौरभ के घर पर परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था. मंगलवार को भी उनके घर राजद नेताओं को तांता लगा हुआ था.