Advertisement
दुकानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कराएंगे सराफा व्यवसायी
मुजफ्फरपुर : आभूषण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन 25वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. हड़ताल से जहां व्यवसायियों की कमर टूट गई है, वहीं दूसरी ओर आभूषण बनाने वाले कारीगरों की स्थिति दयनीय हो गई है. हालांकि आंदोलन को गति देने में वह पीछे नहीं रहेंगे. शनिवार […]
मुजफ्फरपुर : आभूषण पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का आंदोलन 25वें दिन शनिवार को भी जारी रहा. हड़ताल से जहां व्यवसायियों की कमर टूट गई है, वहीं दूसरी ओर आभूषण बनाने वाले कारीगरों की स्थिति दयनीय हो गई है. हालांकि आंदोलन को गति देने में वह पीछे नहीं रहेंगे. शनिवार को धरना स्थल पर एक बैठक हुयी. इसमें क्रमबद्ध आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया.
इस कड़ी में व्यवसायी चक्काजाम करने के साथ ही मंत्री का घेराव करेंगे. वहीं दुकानों की चाबी वित्तमंत्री को सौंपेंगे. इसके अलावा दुकानों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने सहित अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. अध्यक्ष सुरेश ठाकुर व महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से प्राप्त निर्देश के आलोक में क्रमबद्ध आंदोलन को लेकर बैठक की गई. एक से दो दिनों के भीतर आंदोलन के कार्यक्रम तिथिवार तय कर दिये जाएंगे.
आंदोलन का कार्यक्रम एक ही दिन सभी जगह एक साथ शुरू हो इसको लेकर भी तैयारी चल रही है. आंदोलन को लेकर पटना में रविवार को बैठक हो रही है इसके बाद सोमवार से तेजी से आंदोलन शुरू हो जायेगा. बैठक के दौरान सदस्यों ने दूसरे प्रांतों में हो रहे आंदोलन पर भी विस्तार से चर्चा की, जिसमें बताया कि कई जगहों पर व्यवसायियों ने वस्त्र उतारकर तो कही जूता पाॅलिस कर अपना विरोध जताया. अंत में सभी व्यवसायियों ने तमाम सर्राफा व्यवसायी व कारीगरों से आह्वान किया की वह इस क्रमबद्ध आंदोलन में सक्रिय होकर भाग ले. ताकि केंद्र सरकार यह टैक्स वापस लेना पड़े. यह टैक्स सरकारी खजाने को नहीं बढ़ायेगा, बल्कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.
बैठक में उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद, उप मंत्री सुजीत चौधरी, मंजीत कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन, कुमार प्रीतम, अमित ठाकुर, राज कुमार राजू, विकास अग्रवाल, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, राजनीश कुमार, रवि गुप्ता, प्रेम कुमार सोनी, दीपू ठाकुर, सोनू कुमार, पवन कुमार वर्मा, बालबाबू प्रसाद, संजय ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता लड्डू, अभय कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement