Advertisement
होली खेलने से रोका तो पीटकर मार डाला
साहेबगंज: हुस्सेपुर जगदारी में बुधवार को होली खेलने से मना करने पर सोनेलाल महतो को उनके पट्टीदारों ने पीटकर मार डाला. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. इस मामले में मृतक के भाई दिनेश महतो ने सीताराम महतो, बुधन महतो, रमेश महतो व गगनदेव महतो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, […]
साहेबगंज: हुस्सेपुर जगदारी में बुधवार को होली खेलने से मना करने पर सोनेलाल महतो को उनके पट्टीदारों ने पीटकर मार डाला. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. इस मामले में मृतक के भाई दिनेश महतो ने सीताराम महतो, बुधन महतो, रमेश महतो व गगनदेव महतो पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार, उनका भतीजा राजू महतो की पत्नी के साथ होली खेलने के लिए सीताराम महतो उनके घर आया. उनके भतीजा राजू महतो की पत्नी के साथ होली खेलने की बात कहने लगा. उनके भाई सोनेलाल महतो ने होली खेलने से मना किया. इस कारण दोनों में बकझक होने लगी. इस बीच सीताराम महतो के भाई बुधन महतो, रमेश महतो व इन दोनों के पिता गगनदेव महतो मौके पर पहुंचे. सीताराम महतो ने सोनेलाल महतो को धक्का देकर पक्की सड़क पर पटक दिया. गिरने के बाद उनकी बेरहमी से पिटाई भी कर दी गई. पिटाई से गंभीर चोट के कारण वह बेहोश हो गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. मुखिया राम निवासी सहनी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के आश्रित को तीन हजार रुपये दिये. प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वनाथ राय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement