सरैया: थाने क्षेत्र के मधौल पंचायत के बनौली बाजार में मंगलवार की रात आपसी रंजिश में पिता और पुत्र को गोली मार दी. घटना में पारू थाना क्षेत्र निवासी पिता मंगल साह की मौत हो गई. जबकि पटना के एक अस्पताल में इलाजरत उनके पुत्र मुकेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. किराना व्यवसायी मृतक के बड़े पुत्र ने सरैया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
सरैया में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत
सरैया: थाने क्षेत्र के मधौल पंचायत के बनौली बाजार में मंगलवार की रात आपसी रंजिश में पिता और पुत्र को गोली मार दी. घटना में पारू थाना क्षेत्र निवासी पिता मंगल साह की मौत हो गई. जबकि पटना के एक अस्पताल में इलाजरत उनके पुत्र मुकेश कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. किराना व्यवसायी […]
मृतक के बड़े पुत्र अजय कुमार ने बुधवार को अपने बयान में सरैया पुलिस को बताया कि 22 मार्च की रात्रि लगभग 8.30 बजे दुकान बंद कर स्वयं साइकिल से घर निकले. वहीं पिता व छोटा भाई मुकेश कुमार बाइक से कुबौली के लिए निकले. आगे सूनसान रास्ते में पहले से घात लगाये लोगों ने उनके पिता व भाई पर हमला कर दिया. गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा कि पिता व भाई को गोली लगी हुई है. खून से सने दोनों लोग तड़प रहे थे. मेरे साथ कुछ स्थानीय लोगों को नजदीक आते देख अपराधी भागने लगे.
जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर कुबौली निवासी दरोगा महतो, मनु महतो व सोनू महतो भागते हुए दिखे. लोगों की सहायता से पिता व भाई को मां जानकी हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर ले गये. उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गई. भाई मुकेश कुमार का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
अजय का दावा है कि दरोगा महतो से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. गोली मारने के दौरान पास में रखे 20,000 रुपये भी छीन लिये. अजय ने सरैया पुलिस से जानमाल की रक्षा व उचित कार्रवाई की मांग की है.
प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को डीएसपी सरैया एमके आनंद व प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने मृतक के गांव जाकर मामले की छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement