19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत रेलवे ठेकेदार बैरिया से बेहोशी की अवस्था में मिला

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार अभिषेेक शर्मा को अपहरण के तीन दिनों बाद बैरिया गोलंबर से बेहोशी की अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस अभिषेक के होश में आने के बाद उनका बयान कलमबंद करेगी. 22 […]

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी निवासी रेलवे ठेकेदार अभिषेेक शर्मा को अपहरण के तीन दिनों बाद बैरिया गोलंबर से बेहोशी की अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया है. पुलिस अभिषेक के होश में आने के बाद उनका बयान कलमबंद करेगी.

22 मार्च की शाम हुआ था अपहरण . सरैया थाना के जैतपुर निवासी रेलवे ठेकेदार भगवानपुर स्थित सहजानंद कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. 22 मार्च की शाम वे दुध लाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे,तो परिजनों को चिंता हुई.

उनके मोबाइल पर फोन किया तो स्वीच ऑफ था. इसके बाद लोगों की चिंता और बढ़ गयी. अभिषेक के ससुर केशव कुमार ने उनके अपहृत हो जाने की एक प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज करा दी.
कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस कर रही थी छानबीन .अभिषेेक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उनके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल उसमें आये नंबरों पर पूछताछ शुरू कर दी थी. पुलिस ने उनकी बरामदगी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. नगर डीएसपी आशीष आनंद भी शुक्रवार को सदर थाना पर पहुंच थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्रा व अनुसंधानक पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय शर्मा को कई आवश्यक निर्देश दिये थे.
रंग झिड़क कर तीन लोगों ने किया था अपहरण .ठेकेदार अभिषेक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को अपने घर से निकालने
के बाद वह अपने एक मित्र को आठ हजार रुपया दिये थे. इसके बाद गोबरसही चौक से पावरहाउस चौक रास्ते में दुध लाने एक दुकान पर पहुंचे. वहां कुछ लोगों ने उनके शर्ट पर रंग छिड़क दिया.

पूछने पर तीन व्यक्ति उन्हें मारने लगे और एक ऑटो में जबरन बैठा लिया. आंख पर पट्टी बांधकर कहीं ले गये. तीन दिनों बाद वे बैरिया गोलंबर पर उन्हें उनके ही एक परिचित ने बेहोशी की अवस्था में देखा. परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन वहां पहुंच उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. होश में आने के बाद अपहरण के मामले का खुलासा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें