रंगदारी 16 मार्च से लगातार मांगी जा रही थी. रंगदारी के दौरान तीन मोबाइल सिम का प्रयोग हुआ है. रंगदारी नहीं देने पर बदमाश अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे थे. इसको लेकर भयभीत दुकानदार ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज करेगी.
हालांकि बदमाश जगह नहीं बता रहा है. रंगदारी का पैसा कहां लेगा? पुलिस इस घटना पर नजर बनाये हुए है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने कहा कि व्यवसायी से मामले की जानकारी ली जा रही है. व्यवसायी के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया. कई दिनों से कॉल आ रहा था. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई है उसे सर्विलांस पर डाल दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि तीन मोबाइल सिम अलग-अलग जगह का है. एक मोबाइल सिम स्थानीय है. और दो मोबाइल सिम जिले के बाहर है. लगभग व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.
18 मार्च को अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी अश्विनी कुमार वर्मा से मुकेश पाठक के नाम पर मांगी 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. अहियापुर थाना में पीड़ित व्यक्ति ने आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. जब कॉल डिटेल निकाला तो वह स्थानीय लोग निकला. पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है.