19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की जमानत रद्द करायें

मुजफ्फरपुर : बढ़े अपराध व एक अप्रैल से होनेवाली शराबबंदी को लेकर राज्य मुख्यालय में हुई बैठक के आलोक में जोनल आइजी पारसनाथ ने दस जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जोनल आइजी ने एसएसपी को 59 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने अपराध पर अंकुश लगने व […]

मुजफ्फरपुर : बढ़े अपराध व एक अप्रैल से होनेवाली शराबबंदी को लेकर राज्य मुख्यालय में हुई बैठक के आलोक में जोनल आइजी पारसनाथ ने दस जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जोनल आइजी ने एसएसपी को 59 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने अपराध पर अंकुश लगने व कुख्यात अपराधी जो जेल से बेल पर बाहर हैं और अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, उन अपराधियों को चिह्नित कर उनके बेल को रद्द कराया जाये. ऐसे अपराधियों की संपत्ति का आकलन करके उनकी संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू की जाये.
अपराधियों का स्पीड ट्रायल, वारंटी की कुर्की और कौन-कौन अपराधी जेल से बाहर हैं, इसकी सूची तैयार की जाये. शराबबंदी पर सख्ती बरते हुए जोनल आइजी ने निर्देश दिये कि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे के बाद दुकानों को सील कर दिया जाये. हर जगह चेक पोस्ट बनाया जाो और उस पर हर आने जाने वाले की जांच की जाये. लंबित मामलों का केस डिस्पोजल किया जाये. होली के दौरान अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती की जाये. जो पुराने शराब माफिया हैं और अवैध शराब की फैक्टरी चलाते हैं, उन्हें चिह्नित किया गया था.
उनकी सूची भी तैयार की जाय. इसके अलावा पेट्रोलिंग को प्रभावकारी बनाने हेतु घटित अपराधों का विश्लेषण कर प्रभावित क्षेत्र की पहचान करें. सभी थाना व ओपी में विधि व्यवस्था और अनुसंधान कार्यों को अलग-अलग लागू करने हेतु पदाधिकारियों के चयन किया जाय. अभियोजन हेतु पुलिस साक्षियों के डाटा बेस के अद्यतन होने की स्थिति पर निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें