मुजफ्फरपुर : महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के समीप शनिवार की सुबह छात्रों ने टायर जला कर एनएच को तीन घंटे तक जाम कर दिया. वे विवि के छात्र समागम के अध्यक्ष पिंटू कुमार पर हुए हमले का विरोध कर रहे थे.
इसका नेतृत्व विवि कार्यसमिति सदस्य आदिल असफाक ने किया. छात्र समागम के विवि उपाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार का कहना था कि पिंटू सिंह पर जो छेड़खानी का आरोप है, वह बेबुनियाद है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनकी अविलंब गिरफ्तारी की जाय. सूचना मिलने पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर हमला करने वाले लागों की गिरफ्तारी की जायेगी.
इसके बाद छात्रों ने करीब 11 बजे सड़क जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे छात्र समागम के सदस्य महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के समीप एकत्र होकर एनएच को जाम कर दिया. छात्र सड़क पर अगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना था कि अध्यक्ष पिंटू सिंह पर हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सदर पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने. इसके बाद सड़क जाम की सूचना सिटी एसपी को दी गयी. सिटी एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया कि अध्यक्ष पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी तीन दिन के अंदर की जायेगी. इसके बाद छात्रों ने जाम हटाया.