मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हॉस्टल में पानी की समस्या को लेकर छात्रों का गुस्सा फूटा. सोमवार को पीजी हॉस्टल थ्री के छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में विवि प्रशासनिक भवन में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र पहले वीसी कार्यालय पहुंचे. वहां वीसी के नहीं रहने से उनका गुस्सा और भड़क गया. छात्र बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुंचे. वहां कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर विवि बंद करा दिया. अंत में छात्र कुलसचिव कार्यालय पहुंचे. उस समय कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने करीब आधा घंटा तक छात्रों से बातचीत की व उनकी समस्याएं सुनी.
छात्रों का आरोप था, पीजी हॉस्टल थ्री में विगत कई माह से पेयजल की समस्या बनी हुई है. हॉस्टल के अधिकांश कमरों में लगे नल टूट चुके हैं. यही नहीं, पाइप फूटी होने के कारण बाथरूम का पानी कमरों तक पहुंच रहा है. इससे समूचे हॉस्टल परिसर में दरुगध फैला हुआ है. विवि के निर्देश पर छात्रों ने पहल कर मार्च महीने से एक नाइट गार्ड व फरवरी माह से एक मेस्तर से डेली वेज पर काम ले रहे हैं.
दीपावली में छात्रों ने अपने पॉकेट खर्च से पैसे जमा कर उन्हें दिये. पर, अब वे दोनों भी कार्य से इनकार कर रहे हैं. कुलसचिव ने हॉस्टल की सभी समस्याएं शाम छह बजे तक खत्म करने का आश्वासन दिया, लेकिन वह पूरा नहीं किया गया. छात्रों ने इस पर आक्रोश जताते हुए इसके खिलाफ दो जनवरी को वीवी खुलने के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रदर्शन करने वाले छात्रों में जदयू विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, जुगनू कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, दीपांकर चौधरी, अमृतेश कुमार, दीपक कुमार, छोटू आदि शामिल थे. इससे पूर्व 19 दिसंबर को बिजली व पानी की समस्या को लेकर पीजी वन हॉस्टल के छात्रों ने विवि में हंगामा किया था.