17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट की बैठक आज, हंगामे के आसार

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बजट की छपाई का काम हो गया है. साथ ही सीनेट व सिंडिकेट के सदस्यों के पूर्व में पूछे गये प्रश्नों के लिखित जवाब भी तैयार कर लिये गये हैं. सीनेट की बैठक में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रमोशन […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सीनेट की बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बजट की छपाई का काम हो गया है. साथ ही सीनेट व सिंडिकेट के सदस्यों के पूर्व में पूछे गये प्रश्नों के लिखित जवाब भी तैयार कर लिये गये हैं.
सीनेट की बैठक में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रमोशन संबंधी जानकारी भी दी जायेगी. बैठक शनिवार को सुबह 10.30 बजे से विवि के सीनेट हॉल में होगी. इसमें कुलपति से लेकर सीनेट के सभी मेंबर मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान छात्र हित व पेडिंग रिजल्ट को लेकर हंगामा होने के आसार हैं.
प्रोमोशन का मुद्दा. शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रोमोशन के मुद्दे पर घिरे विवि प्रशासन ने अगले माह बैठक कराने का निर्णय लिया है. इसमें शिक्षकों के लिए अलग तिथि निर्धारित की गयी है. कर्मचारियों के लिए मार्च में ही बैठक होगी. सीनेट में प्रमोशन का विरोध कर रहे मेंबरों को विवि इस बात से अवगत करायेगा, जिससे ज्यादा हो-हल्ला न हो.
पीएचडी डिग्री में खेल
पीएचडी विभाग में नियमों को ताक पर रख कर मनमाने तरीके से डिग्रियां बांटी गयी थीं. विवि की ये डिग्रियां अब कहीं मान्य नहीं हैं. इस वजह से कई छात्रों का कॅरियर दावं पर है. इसमें 2009 रेगुलेशन एक्ट का पालन नहीं किया गया है. इसके लिए छात्रों को हाईकोर्ट का रुख तक करना पड़ा है. इसके बाद भी अब तक विवि छात्रों के भविष्य का फैसला नहीं कर सका है.
पेंडिग रिजल्ट का मुद्दा
विवि की सबसे बड़ी समस्या पेंडिग रिजल्ट है. इस वजह से विवि को हर बार परेशानी का सामना करना पड़ा है, लेकिन समस्या सुधर नहीं रही है. इस मुद्दे को लेकर छात्र नेता सहित छात्र कई बार विवि में प्रदर्शन से लेकर आंदोलन कर चुके हैं. इसके बावजूद सुधार होने के बजाए स्थिति और बिगड़ती जा रही है. हालांकि विवि प्रशासन ने इस मुद्दे पर अपना जवाब तैयार कर चुका है.
सीनेट की बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बजट की छपाई का काम भी पूरा कर लिया गया है. सीनेट मेंबरों के सवालों का लिखित जवाब भी तैयार कर लिया गया है.
डॉ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें