28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर चढ़ा होली का रंग, खरीदारी की धूम

मुजफ्फरपुर: रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार सज चुका है. दुकानों में त्योहार को लेकर हर तरह का सामान उपलब्ध है. रंग-बिरंगे पायजामा-कुरते से लेकर बच्चों के लिए डिजाइनर धोती-कुरता सेट दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं. शहर के मोतीझील व कंपनीबाग स्थित कपड़ा दुकानों में बस होली की खरीदारी की धूम है. रंग-बिरंगे […]

मुजफ्फरपुर: रंगों का त्योहार होली को लेकर बाजार सज चुका है. दुकानों में त्योहार को लेकर हर तरह का सामान उपलब्ध है. रंग-बिरंगे पायजामा-कुरते से लेकर बच्चों के लिए डिजाइनर धोती-कुरता सेट दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं. शहर के मोतीझील व कंपनीबाग स्थित कपड़ा दुकानों में बस होली की खरीदारी की धूम है. रंग-बिरंगे पायजामा-कुरता, कॉटन व सिंथेटिक साड़ियां सहित सलवार सूट की विशेष डिमांड है. जयपुरी कढ़ाई वाले कुरता व सलवार सूट लोगों को खूब भा रहे हैं.

मोतीझील के बड़े रेडिमेड दुकानों के अलावा फुटपाथ पर भी स्टॉल लगा कर कपड़े बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा फैब्रिक कॉटन कपड़ों के दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. हरिसभा चौक व मोतीझील में रेडिमेड शर्ट व कुरतों की विशेष डिमांड है. हरिसभा चौक स्थित कपड़ा विक्रेता संदीप बताते हैं कि रेडिमेड शर्ट व कुरते दिल्ली से मंगाये गये हैं. अभी बाजार बनना शुरू हुआ है. एक-दो दिनों बाद से बाजार में अभी और भीड़ बढ़ेगी. लोकल स्तर पर एक-दो दिनों के बाद खरीदारी शुरू होगी.

होली पर मोदी टोपी की धूम : होली पर इस बार मोदी टोपी की धूम मची है. 40 रुपये की यह टोपी युवाओं को खूब भा रही है. गोल, चौकोर व लंबी टोपियाें का बाजार में काफी क्रेज है. मांग को देखते हुए होलसेल खरीदार भी काफी संख्या में इस टोपी को खरीद रहे हैं.
चाइनीज सामान से पटा बाजार
होली पर चाइनीज सामान से बाजार पट चुका है. रंग-बिरंगी पिचकारी, बांसुरी पिचकारी, पेंसिल पिचकारी, ड्रैकुला, बिग सहित विभिन्न तरह के मास्क सहित कलर स्प्रे व हर्बल गुलाल सहित विभिन्न तरह के चाइनीज आइटम लोगों की पसंद बन रहे हैं. गरीबनाथ रोड स्थित वैवाहिक सामानों के विक्रेताओं के यहां अब होली के आइटम की धूम है. विक्रेता इरशाद बताते हैं कि दिल्ली व कोलकाता से सामान मंगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें