17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोगी से छुआछूत, थाने को कार्रवाई का आदेश

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में कुष्ठ रोगी से छुआछूत की भावना रखने का मामला सामने आया है. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फुदनी महतो ने शिकायत करते हुए कहा कि वे कुष्ठ रोग से ग्रस्त हैं. उनके पड़ोसी उनसे छुआछूत की भावना रखते हैं. इससे उन्हें ग्लानि होती है. मामले की […]

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में कुष्ठ रोगी से छुआछूत की भावना रखने का मामला सामने आया है. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में फुदनी महतो ने शिकायत करते हुए कहा कि वे कुष्ठ रोग से ग्रस्त हैं. उनके पड़ोसी उनसे छुआछूत की भावना रखते हैं. इससे उन्हें ग्लानि होती है. मामले की सुनवाई कर रहे डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थानाध्यक्ष को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया. सिकंदरपुर के ही माधवी देवी की शिकायत थी कि उसके इकलौते पुत्र की मृत्यु के बाद सहायता राशि के लिए आवेदन दिया था. लेकिन अभी तक उन्हें राशि नहीं मिली.

जनता दरबार में सुंदरपुर रतवारा पैक्स से किसानों को धान की उचित कीमत नहीं मिलने की शिकायत भी मिली. महेंद्र साह सहित आधा दर्जन किसानों ने बताया कि पैक्स की ओर से उन्हें बारह सौ से सोलह सौ प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है.

डीडीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच का आदेश दिया है. जनता दरबार में कुल 242 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें 63 नये व 189 पुराने मामले शामिल थे. 28 पुराने मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन कर दिया गया.
पुलिस ने ससुराल में कराया विवाहिता का प्रवेश
मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के भटौना में विवाहिता को ससुरालवालों ने घर में नहीं घुसने दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में विवाहिता को उसके घर में रखवाया. बताया गया कि करजा प्रतापपुर निवासी विनोद सिंह की पुत्री पूजा की शादी पिछले वर्ष मई में भटौना निवासी महेश्वर सिंह के नाती प्रवीण कुमार से हुई. शादी के करीब डेढ़ महीने बाद प्रवीण अपनी पत्नी को लेकर ससुराल छोड़ लौट गया. उसके बाद से उसकी कोई खोज खबर नहीं ली. परेशान पिता शुक्रवार को उसे लेकर ससुराल पहुंचे. लेकिन विवाहिता व उसके पिता को घर में घुसने नहीं दिया. इसके बाद विवाहिता के मायके पक्ष व ससुराल पक्ष में विवाद की नौबत आ गयी. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गयी. दारोगा राकेश रंजन व गिरीश पांडेय सदल-बल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें