Advertisement
चौथे दिन दो निष्कासित, 708 ने छोड़ी परीक्षा
मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन नकल करते हुए दो विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा 708 विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी. हालांकि परीक्षा में नकल थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि डीएम और डीइओ इसके लिए लगातार माॅनीटरिंग भी कर रहे हैं. कुछ सेंटरों पर टेंट तो कुछ […]
मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन नकल करते हुए दो विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. इसके अलावा 708 विद्यार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी. हालांकि परीक्षा में नकल थमने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि डीएम और डीइओ इसके लिए लगातार माॅनीटरिंग भी कर रहे हैं.
कुछ सेंटरों पर टेंट तो कुछ सेंटरों पर एक बेंच पर तीन परीक्षार्थी परीक्षा देते नजर आए. पहली पाली में द्वारिका नाथ से एक विद्यार्थी को निष्कासित किया गया, तो दूसरी पाली से आरडीएस कॉलेज से एक विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया. पहली पाली में 31278 के सापेक्ष 30977 छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें 301 छात्र अनपुस्थित पाए गए. इसी तरह दूसरी पाली में 29415 छात्रों में 29009 ने ही परीक्षा दी. इसमें 406 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए.
जेल में सात कैदियों ने दी परीक्षा
केंद्रीय कारागार खुदी राम बोस में बंद सात कैदियों ने चौथे दिन साइंस की परीक्षा दी. इसमें अब्बदुल्ला दीवान, बंसत लाल प्रसाद, ललन सहनी, शिवम गौर, सुरेंद्र सिंह, शिव पूजन तिवारी और विजय मिश्र रहे. परीक्षा कराने में शिक्षक प्रशांत की भूमिका विशेष रही.
पांच विद्यालय का किया निरीक्षण
डीइओ ने बताया कि जिला स्कूल, चैपमैन, तिरहुत, और एलएनटी सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. यहां पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए है. बताया कि अब तक विभाग कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने में सफल रहा है. काेई भी अव्यवस्था नहीं हो रही है. जहां भी कोई सूचना मिलती है वहां तत्काल समस्या का निदान कराया जा रहा है. इसके अलावा डीएम अपने स्तर से खुद भी माॅनीटरिंग कर रहे हैं. बताया कि डीएम खुद भी कई सेंटरों का निरीक्षण कर केंद्र अधीक्षकों को हिदायत दी है कि, अगर कही कोई अराजकता या नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तो केंद्र अधीक्षक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement