22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: माड़ीपुर पावर हाउस चौक की घटना, प्रोफेसर से तीन लाख की लूट

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने दस दिनों के अंदर दूसरी बार कैश छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गुरुवार को माड़ीपुर के पावर हाउस चौक पर महम्मदपुर सुस्ता गांव के विश्वंभर ठाकुर से तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली. विश्वंभर ठाकुर व उनके बहनोई जनार्दन प्रसाद सिंह […]

मुजफ्फरपुर : काजीमुहम्मदपुर क्षेत्र में गुरुवार को अपराधियों ने दस दिनों के अंदर दूसरी बार कैश छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गुरुवार को माड़ीपुर के पावर हाउस चौक पर महम्मदपुर सुस्ता गांव के विश्वंभर ठाकुर से तीन लाख रुपये की छिनतई कर ली. विश्वंभर ठाकुर व उनके बहनोई जनार्दन प्रसाद सिंह ने अपराधियाें को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले. इस दौरान दोनों गिरने से जख्मी भी हो गये. सूचना पर वहां पहुंचे काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद ने मामले की छानबीन की और पीड़ित दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
बेटी की शादी के लिए निकाले थे रुपये
सकरा थाना के महम्मदपुर सुस्ता निवासी विश्वंभर ठाकुर गुरुवार की सुबह 11 बजे अघोरिया बाजार स्थित स्टेट बैंक के क्लब रोड ब्रांच में अपनी पत्नी रीना देवी व बहनोई मुशहरी के रजवारा निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह के साथ पहुंचे थे. रीना देवी शिक्षिका हैं और इस एसबीआइ के इसी ब्रांच में उनका सैलरी अकाउंट है. विश्वंभर ठाकुर की बेटी की शादी अप्रैल माह में होनी है. शादी की खरीदारी के लिए वे बैंक से तीन लाख रुपये निकालने गये थे. बैंक के कैशियर ने रुपये नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें इंतजार करने के लिए कहा. दोपहर करीब डेढ़ बजे बैंक से उन्हें तीन लाख रुपये मिले. रुपये को झोले में रख हेलमेट के अंदर छिपा कर वे गोबरसही चौक के लिए निकल गये.
रास्ता बदल कर जा रहे थे गोबरसही
शहर में इन दिनों हो रही अापराधिक घटनाओं से वाकिफ विश्वंभर व जनार्दन प्रसाद सिंह कोई रिस्क लेना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने गोबरसही जाने के लिए अघोरिया बाजार से एनएच-28 होकर जाने के बजाय माड़ीपुर से जाने का मन बनाया. लेकिन माड़ीपुर पावर हाउस चौक के पास उनकी बाइक पंक्चर कर गयी. पावर हाउस चौक के पास निर्माणाधीन पुल के समीप वे बाइक का पंचर बनवाने के लिए रुके.
दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम : पंक्चर की दुकान पर वे जैसे ही रुके, पल्सर पर सवार दो युवक वहां पहुंचे. थोड़ी दूर पर ग्लैमर बाइक पर सवार एक युवक खड़ा था. पल्सर सवार एक युवक बाइक को स्टार्ट कर बैठा रहा. दूसरे युवक ने विश्वंभर ठाकुर के बहनोई प्रोफेसर जनार्दन सिंह के हाथ से हेलमेट को छीनने लगा. जब जनार्दन ने विरोध किया तो उसने पिस्तौल निकाल ली और हेलमेट छीन कर भागने लगा.
पिस्तौल देखकर वे सहम गये. इसी बीच अपराधियों को मौका मिल गया और वे हेलमेट छीन कर बाइक पर बैठ भागने लगे. हेलमेट के अंदर ही रुपये का झोला था. भाग रहे अपराधियों की बाइक को विश्वंभर व जनार्दन ने ने दौड़ कर पकड़ लिया. लेकिन बाइक की गति तेज होने के कारण वे दोनों गिर गये, जिससे उनका घुटना छिल गया. इसके बाद अपराधी छाता चौक की ओर भाग गये. भाग रहे अपराधियों के पीछे ग्लैमर सवार युवक भी भाग गया.
सूचना मिलने पर पहुंचे नगर डीएसपी व थानाध्यक्ष
लूट की सूचना पर काजीमुहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरद व नगर डीएसपी आशीष आनंद घटनास्थल पर पहुंच गये. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल से लेकर बैंक के अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी लेकर छानबीन की. पुलिस ने पीड़ित विश्वंभर व जनार्दन सिंह से घटना की जानकारी लेने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस विश्वंभर को लेकर अघोरिया बाजार स्थित स्टेट बैंक पहुंची और वहां सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में विश्वंभर के आसपास एक संदिग्ध युवक को लगातार आगे-पीछे करते पाया गया है. पुलिस उक्त युवका का फोटो लेकर उसका सत्यापन करायेगी. पुलिस को उक्त युवक पर इस छिनतई कांड का लाइनर होने का शक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें