30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी हत्या मामले में आजीवन कारावास

मुजफ्फरपुर: अपहरण व हत्या मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे तृतीय वेदप्रकाश सिंह ने दोषी करार देते हुए करजा थाना क्षेत्र करजा निवासी राजेश साह को आजीवन कारावास एवं 40 हजार अर्थदंड की सजा सुनायी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक से मीट दुकानदार के पुत्र सोहराब काे 25 जनवरी 2014 की रात अगवा […]

मुजफ्फरपुर: अपहरण व हत्या मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे तृतीय वेदप्रकाश सिंह ने दोषी करार देते हुए करजा थाना क्षेत्र करजा निवासी राजेश साह को आजीवन कारावास एवं 40 हजार अर्थदंड की सजा सुनायी है. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक से मीट दुकानदार के पुत्र सोहराब काे 25 जनवरी 2014 की रात अगवा कर हत्या कर दिया गया था.

मृतक सोहराब का शव अगले दिन कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी में फेंक दिया गया था. मृतक के पिता मो असीम के बयान पर अहियापुर थाना में कांड संख्या 42/2014 दर्ज हुआ था. इसमें करजा निवासी आलू-प्याज व्यवसायी राजेश साह, भाई मुकेश साह व उनके पिता मदन साह एवं अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस को दिए बयान में मो‍ असीम ने बताया था कि, अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित हाट में मीट का दूकान चलाता हूं. जहां मेरा बेटा मो सोहराब (28) मेरे साथ मीट बेचने का काम करता है. आरोपी राजेश साह का बाजार समिति में आलू-प्याज की दूकान है.

वह बराबर मेरे यहां से उधार मीट लिया करता था. जिसका तीन हजार रुपये बकाया था. तगादा के लिए एक सप्ताह पूर्व मैंने अपने पुत्र को भेजा था. मेरा पुत्र पता करके उसके पिता मदन साह के आलू-प्याज दूकान पर राजेश साह उसके पिता मदन साह, भाई मुकेश साह सभी मौजूद थे. जब पैसे की मांग किया तो सभी आग बबूला हो गए. मदन साह ने बोला कि अगर पैसों की मांग दोबारा किया तो ठीक नहीं होगा.

मेरे पुत्र ने आकर बात बताई. 25 जनवरी 2014 की रात पुत्र घर लौट रहा था तो जीरोमाइल चौक स्थित पांडेय पेट्रोल पंप के समीप चार पहिया गाड़ी से सभी आरोपी घेर कर मारपीट करते हुए अगवा कर लिए. और हत्या कर शव को फेंक दिया. अगले ही दिन मेरे पुत्र का शव कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर से बरामद हुआ. शव बरामदगी के बाद कांटी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध कांटी थाना कांड संख्या 29/2014 दर्ज कराया था. और शव की पहचान मृतक के परिवार वालों ने सोहराब के रूप में की. इसके बाद राजेश साह ने पुलिस दबिश के बाद पांच फरवरी 2014 को न्यायालय में समपर्ण किया तब से राजेश जेल में है. अौर अहियापुर पुलिस ने राजेश के विरुद्ध 25 अप्रैल 2014 को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें