मृतक सोहराब का शव अगले दिन कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी में फेंक दिया गया था. मृतक के पिता मो असीम के बयान पर अहियापुर थाना में कांड संख्या 42/2014 दर्ज हुआ था. इसमें करजा निवासी आलू-प्याज व्यवसायी राजेश साह, भाई मुकेश साह व उनके पिता मदन साह एवं अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस को दिए बयान में मो असीम ने बताया था कि, अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित हाट में मीट का दूकान चलाता हूं. जहां मेरा बेटा मो सोहराब (28) मेरे साथ मीट बेचने का काम करता है. आरोपी राजेश साह का बाजार समिति में आलू-प्याज की दूकान है.
मेरे पुत्र ने आकर बात बताई. 25 जनवरी 2014 की रात पुत्र घर लौट रहा था तो जीरोमाइल चौक स्थित पांडेय पेट्रोल पंप के समीप चार पहिया गाड़ी से सभी आरोपी घेर कर मारपीट करते हुए अगवा कर लिए. और हत्या कर शव को फेंक दिया. अगले ही दिन मेरे पुत्र का शव कांटी थाना क्षेत्र के पानापुर से बरामद हुआ. शव बरामदगी के बाद कांटी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध कांटी थाना कांड संख्या 29/2014 दर्ज कराया था. और शव की पहचान मृतक के परिवार वालों ने सोहराब के रूप में की. इसके बाद राजेश साह ने पुलिस दबिश के बाद पांच फरवरी 2014 को न्यायालय में समपर्ण किया तब से राजेश जेल में है. अौर अहियापुर पुलिस ने राजेश के विरुद्ध 25 अप्रैल 2014 को आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया था.