हालांकि शिक्षा विभाग का दावा है कि इन परीक्षा केंद्रों पर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. डीपीओ जियाउल होदा खा ने बताया कि परीक्षा के लिए करीब-करीब सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने लायक डेस्क बेंच आ गये हैं.
Advertisement
एक दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर डेस्क बेंच की कमी
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा 11 मार्च से निर्धारित है. दो पालियों में परीक्षा निर्धारित है. लेकिन इस परीक्षा में परीक्षार्थियों के बैठने की पूरी व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिले में इस वर्ष 77 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसके लिए 50 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में करीब एक […]
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा 11 मार्च से निर्धारित है. दो पालियों में परीक्षा निर्धारित है. लेकिन इस परीक्षा में परीक्षार्थियों के बैठने की पूरी व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिले में इस वर्ष 77 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इसके लिए 50 केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में करीब एक दर्जन ऐसे परीक्षा केंद्र हैं जहां पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए बेंच व डेस्क की कमी है.
वीक्षकों का प्रशिक्षण आज से
मैट्रिक परीक्षा को व्यवस्थित व कदाचार मुक्त कराने के लिए शिक्षा विभाग ने मंगलवार को परीक्षा कार्य में लगाये जाने वाले वीक्षकों को प्रशिक्षण देने का समय निर्धारित किया है. डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि मुशहरी व नगर क्षेत्र के शिक्षकों का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. इसमें डीइओ वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने की टिप्स देंगे. इन लोगों को कब परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षार्थियों की जांच कैसे करेंगे. इन बातों की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement