28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस बल

मुजफ्फरपुर: संकल्प रैली में सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. देर रात मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शनिवार को सड़क मार्ग से रैली में भाग लेने पहुंचेंगे. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने सीएम के सड़क मार्ग […]

मुजफ्फरपुर: संकल्प रैली में सीएम के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. देर रात मिली जानकारी के अनुसार, सीएम शनिवार को सड़क मार्ग से रैली में भाग लेने पहुंचेंगे.

डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी सौरभ कुमार ने सीएम के सड़क मार्ग से आने की जानकारी मिलने पर सभी प्रशासनिक अधिकारी व थानेदार के साथ बैठक की. बैठक के दौरान फकुली से परिसदन तक जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है. एनएच पर कई जगह ड्रॉप गेट लगाये गये है. सभा स्थल के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सुरक्षा में एक हजार से अधिक पुलिस बल व अधिकारी लगाये गये हैं. दूसरे जिले से डीएसपी व इंस्पेक्टर की भी तैनाती की गयी है. उनकी सुरक्षा में सीएम सिक्युरिटी के अतिरिक्त विशेष शाखा व जिला पुलिस के अधिकारी भी तैनात होंगे. इसकी एक टीम शुक्रवार को ही शहर पहुंच गयी है. शहर पहुंचने के बाद टीम ने सभा स्थल के सुरक्षा का जायजा लिया. दोपहर तीन बजे सुरक्षा का रिहर्सल भी किया गया.

गेट पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच : सीएम के आसपास पहचान पत्र की जांच के बिना किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है. सभा में शामिल होने वाले लोगों का गेट पर मेडल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुरक्षा में तीन पीएसओ की तैनाती की गयी है. वहीं, जिला पुलिस के दो अधिकारी सभा स्थल के पास सादे लिबास में तैनात रहेंगे. विशेष शाखा के पदाधिकारी श्वान दस्ता के साथ सभा शुरू होने के पूर्व जांच करेंगे.

28 जगहों पर बने ड्रॉप गेट : सीएम के परिसदन से पुलिस लाइन मैदान जाने तक 28 जगहों पर ड्रॉप गेट का निर्माण किया गया है. परिसदन से पुलिस लाइन मैदान जाने तक ड्रॉप गेट से सीएम के वाहन गुजरने तक अन्य लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी जायेगी.

एडीएम के हवाले मंच की सुरक्षा : सीएम के सभा स्थल पर बने मंच की सुरक्षा की जिम्मेवारी एडीएम धनंजय ठाकुर व एएसपी मुख्यालय राशिद जमां को सौंपी गयी है. उनके सहयोग के लिए डीसीएलआर पूर्वी व कटरा इंस्पेक्टर अरुण पासवान सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. मंच के पश्चिम, उत्तर व दक्षिण में भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. हाइवे पर 17 जगहों पर पुलिस बल तैनात : मौसम के अनुसार सीएम सड़क मार्ग से भी शहर पहुंच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें