Advertisement
कुढ़नी में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. उसका शव सकरी सरैया स्थित पटना-मुजफ्फरपुर सड़क के किनारे मिला है. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. डॉक्टरों ने जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि की है. हालांकि मामले में अभी […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र में एक अज्ञात युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. उसका शव सकरी सरैया स्थित पटना-मुजफ्फरपुर सड़क के किनारे मिला है. शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. डॉक्टरों ने जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि की है.
हालांकि मामले में अभी तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई है.ओपी अध्यक्ष प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि साक्ष्य छिपाने की नीयत से हत्या कर युवती का शव इस क्षेत्र में फेंका गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद एफआइआर करेंगे. कई थानों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. उसके दाहिने पैर और गाल पर जख्म के निशान है. गले में रस्सी लगाकर खींचने का निशान है. दाहिने हाथ पर भी जख्म हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement