22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट की बैठक की जानकारी से अनभिज्ञ हैं सदस्य

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक को लेकर 19 मार्च की तिथि तय कर दिया है, लेकिन बैठक से पूर्व जो औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, उसमें फिसड्डी साबित हो रहा है. बुस्टा महासचिव सह सीनेटर डॉ अरुण कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि प्रश्न पूछने के लिए अब तक सदस्यों को […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सीनेट की बैठक को लेकर 19 मार्च की तिथि तय कर दिया है, लेकिन बैठक से पूर्व जो औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, उसमें फिसड्डी साबित हो रहा है. बुस्टा महासचिव सह सीनेटर डॉ अरुण कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि प्रश्न पूछने के लिए अब तक सदस्यों को कोई पत्र नहीं दिया गया है.
जबकि, बैठक में महज 15 दिनों का शेष समय रह गया है. हालांकि, प्रोक्टर डॉ सतीश कुमार राय का कहना है कि बैठक से पूर्व जो भी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, उसे पूरा किया जा रहा है. अगर किसी सदस्य को बैठक की सूचना या अन्य पत्र नहीं मिल पाया है, तो एक से दो दिनों के अंदर मिल जायेगा. सभी सदस्यों को उनके दिये गये पता पर स्पीड पाेस्ट से बैठक से जुड़ी जानकारियां भेजी है.
आठ को फाइनेंस व 13 को सिंडिकेट की बैठक
सीनेट की बैठक से पूर्व विवि प्रशासन 08 मार्च को फाइनेंस कमिटी की बैठक आयोजित की है. वहीं सिंडिकेट की बैठक 13 मार्च को होगी. सीनेट से पूर्व होने वाली दोनों इस महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी में विवि प्रशासन जुट गया है. वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट तैयार करने के साथ बैठक में किस-किस एजेंडा पर मुहर लगनी है. उन सभी एजेंडा को बारी-बारी से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू है.
सीनेट का विरोध करेगा छात्र समागम
मुजफ्फरपुर. विवि में कायम अराजकता के माहौल व बार-बार घोषणा करने के बाद भी लंबित छात्र संघ चुनाव को नहीं कराने को लेकर छात्र संगठनों में भारी आक्रोश है. गुरूवार को छात्र समागम की बैठक विवि अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि के गेस्ट हाउस में हुई.
इसमें छात्रों ने फैसला लिया कि उनकी जो मांग सालों से लंबित है. उसके खिलाफ वे लोग सीनेट की बैठक के दिन विवि में जबरदस्त तरीके से विरोध-प्रदर्शन करेंगे. इसमें विवि के अधीन आने वाले पांचों जिला के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. बैठक में भारतेंद्रु सिंह के अलावा कई छात्र नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें