Advertisement
एसएसपी से गुहार
मुजफ्फरपुर: बिहार ग्रामीण जीविका प्रोत्साहन समिति की महिलाओं के साथ रंगदारी मांगने व मारपीट की शिकायत जब मीनापुर पुलिस ने नहीं सुनी तो महिलाएं एसएसपी रंजीत कुमार से गुहार लगाने पहुंच गयीं. करीब सौ से अधिक जीविका महिलाएं एसएसपी से अपनी जानमाल की गुहार लगायी और दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही. एसएसपी ने […]
मुजफ्फरपुर: बिहार ग्रामीण जीविका प्रोत्साहन समिति की महिलाओं के साथ रंगदारी मांगने व मारपीट की शिकायत जब मीनापुर पुलिस ने नहीं सुनी तो महिलाएं एसएसपी रंजीत कुमार से गुहार लगाने पहुंच गयीं. करीब सौ से अधिक जीविका महिलाएं एसएसपी से अपनी जानमाल की गुहार लगायी और दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
ये है मामला. निर्मला देवी, विभा देवी, रेखा देवी, बेबी देवी ने बताया कि 29 फरवरी की दोपहर दो बजे सभी महिलाएं बैठ कर रुपये की वसूली कर रही थीं. इसी बीच ग्रामीण विजय सिंह, अरविंद सिंह, राम प्रवेश सिंह, विलास सिंह आये और पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये की मांग की और उन लोगों ने वसूली के 68 सौ रुपये भी छीन लिये और फायर करते हुए निकल गये.
घटना की शिकायत करने जब मीनापुर थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं की. थानाध्यक्ष ने आचार संहिता की बात कह कार्रवाई नहीं करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement