ग्राहकों पर भी बोझ बढ़ेगा. यह क्रेडिट (उधार) का धंधा है. अधिकांश ग्राहक क्रेडिट पर ही खरीदारी करते हैं. ऐसे में उधारी का धंधा बिल्कुल ही खत्म हो जायेगा और व्यापार पूरी तरह चौपट हो जायेगा. इस टैक्स की आड़ में व्यवसायियों को परेशान कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, उपाध्यक्ष शिवनाथ प्रसाद, बाबू लाल प्रसाद, सुजीत चौधरी, मंजित कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन, पीके वर्मा, पंकज भास्कर, राजीव कुमार, कुमारी प्रीतम, संजय ठाकुर, दीपक ठाकुर, सुनील कुमार गुप्ता, अमित ठाकुर, एके गुप्ता, राज कुमार राजू, विकाश अग्रवाल, अभय कुमार सहित कई सर्राफा व्यवसायी शामिल थे.
Advertisement
सोने के आभूषण पर उत्पाद शुल्क का विरोध, आज से दो दिन नहीं खुलेंगी सर्राफा दुकानें
मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के नेतृत्व में बुधवार को व्यवसायियों ने पुरानी बाजार स्थित सर्राफा मंडी में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की. संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से तीन दिवसीय हड़ताल की सूचना विलंब से मिली, […]
मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय सर्राफा संघ के नेतृत्व में बुधवार को व्यवसायियों ने पुरानी बाजार स्थित सर्राफा मंडी में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की.
संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से तीन दिवसीय हड़ताल की सूचना विलंब से मिली, इस कारण बुधवार को बंदी नहीं हो सकी, लेकिन अगले दो दिनों तक सभी सर्राफा व्यवसायी व सोने की ज्वेलरी बनाने वाले कारीगर हड़ताल पर रहेंगे. इन्होंने बताया कि एक तो पहले से ही एक प्रतिशत वैट है, ऊपर से 4.5 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगा दिया गया. इससे अफसरशाही को बढ़ावा मिलेगा. यह काला कानून है, इससे छोटे-छोटे व्यवसायी व कारीगर पूरी तरह बर्बाद हो जायेंगे.
कारीगरी का काम भी होगा ठप. व्यवसायियों से कारीगर सोना लेकर ज्वेलरी बनाकर उन्हें वापस लौटाते हैं और अपनी मजदूरी लेते हैं. लेकिन इस टैक्स के लगने से परेशानी बढ़ेगी. चूंकि कारीगर के पास इतनी पूंजी नहीं हाेती है कि वे सोना खरीदकर ज्वेलरी बनाएं. वे क्रेडिट पर सोना लेकर काम करते हैं. अगर इस दौरान कारीगर के यहां अफसर जांच को पहुंचते हैं हिसाब नहीं मिलेगा और उनका पूरा सोना जब्त हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement