23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीडीएम कॉलेज में होगी भूगोल की पढ़ाई

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बुधवार को कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसमें एमडीडीएम कॉलेज में भूगोल व मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई को मंजूरी दी गयी. जीडी मेमोरियल होम्याेपैथिक कॉलेज, पटना में पीएचडी के मामले को नामंजूर कर दिया गया. इसके अलावा पिछली बैठक में हुए निर्णय पर मुहर […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में बुधवार को कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसमें एमडीडीएम कॉलेज में भूगोल व मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई को मंजूरी दी गयी. जीडी मेमोरियल होम्याेपैथिक कॉलेज, पटना में पीएचडी के मामले को नामंजूर कर दिया गया. इसके अलावा पिछली बैठक में हुए निर्णय पर मुहर लगायी गयी. बैठक में कुल आठ प्रस्ताव पर चर्चा की गयी.
प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने बताया कि 16 जनवरी को हुई बैठक में जो भी निर्णय लिये गये थे, उसे मंजूरी मिल गयी है. इसके अलावा 20 जनवरी को नयी शिक्षा नीति के तहत टीचिंग प्रोग्राम कम्यूनिटी को भी मंजूरी दी गयी है. एमडीडीएम कॉलेज में 2016-17 से पीजी भूगोल की पढ़ाई के लिए मंजूरी दी गयी, लेकिन इसमें कम से 20 छात्रा होने की बात भी कही गयी. साथ ही मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई का प्रस्ताव भी पास किया गया.

एलएन कॉलेज भगवानपुर में पीजी ग्रुप में पाॅलीटिक्ल साइंस, इतिहास, साइकोलाॅजी, अंग्रेजी व हिंदी का प्रस्ताव रखा गया. इसमें से केवल हिंदी को मंजूरी दी गयी. अन्य विषयों के लिए विचार करने की बात कही गयी. एसआरके पीजी कॉलेज, सीतामढ़ी ने पीजी में साइकोलाॅजी, इतिहास व कंप्यूटर की मास्टर डिग्री एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) का प्रस्ताव रखा. इस पर सभी विषयों को पढ़ाने के लिए विचार तो हुआ, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. श्री राय ने बताया कि इससे पहले 12 जनवरी को भी बैठक हुई. उसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे, इनको कुलपति की ओर से मंजूरी मिल गयी. डीओ डॉ कल्याण झा, रजिस्टार रत्नेश मिश्रा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें