मुजफ्फरपुर. त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव में मुखिया, पंसस, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य पंच के लिए मत पत्रों व प्रिटिंग के रंग तय कर दिये गये हैं. पंच को छोड़ कर अन्य पदों के लिए जो मतपत्र छपेगा, उस कागज का रंग क्रीम वॉव सफेद होगा. मुखिया पद के लिए प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न व अन्य जानकारियां हरा रंग से मुद्रित होगा.
इसी तरह सरपंच के लिए कत्थई, पंचायत समिति सदस्य के लिए नीला, जिला परिषद सदस्य के लिए लाल व वार्ड सदस्य के लिए काला रंग से प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिह्न मुद्रित किया जायेगा.
हालांकि पंच पद के लिए पीले रंग के कागज का प्रयोग किया जायेगा, जिस पर काले रंग से मुद्रण होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने डीएम को इसी आधार पर मत पत्र मुद्रित कराने का निर्देश दिया है.