मुजफ्फरपुर: देश के युवाओं को रोजगारपरक अवसर प्रदान करने के लिए एनटीटीएफ जुलाई में आरंभ होने वाले रेगुलर डिप्लोमा कोर्स के अलावा जनवरी से नया सत्र आरंभ कर रहा है. इसी संदर्भ में एनटीटीएफ ने कैरियर मेले का आयोजन किया है. मेला 22 दिसंबर को आरडीएस कॉलेज के प्रांगण में लगेगा. दसवीं पास छात्रों के लिए वैश्विक रूप से दक्ष तकनीशियन बनने के लिये यह सुनहरा अवसर है.
एनटीटीएफ तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से उद्योगों के लिए कुशल मैन पावर का निर्माण करता है. एनटीटीएफ के 53 वर्षो के काल में लगभग 37 हजार शिक्षणार्थी पास हो चुके हैं. उनमें से कई आज उद्यमी या औद्योगिक इकाइयों में उच्च पदों पर सेवाएं दे रहे हैं.
संस्थान के साथ टाटा व अशोक लिलैंड जैसे प्रतिष्ठान इंजीनियरिंग औद्योगिक इकाइयां एनटीटीएफ के छात्रों की प्रतिभा के विकास में सहयोगी के रुप में कार्य करती है. लगभग 450 से भी ज्यादा औद्योगिक इकाइयां एनटीटीएफ के विशेषज्ञों को स्वीकार करती है. 50 सालों में एनटीटीएफ ने इन इकाइयों में अपने विश्वास का सिक्का इस कदर जमाया है कि 95 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड रिकार्ड स्तर कायम किया है.