23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू की संकल्प रैली कल, अंतिम दौर में तैयारी

मुजफ्फरपुर: जदयू के प्रमंडलीय संकल्प रैली की तैयारी अंतिम दौर में है. शनिवार को होने वाली इस रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दिया जा रहा है. सीएम की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था […]

मुजफ्फरपुर: जदयू के प्रमंडलीय संकल्प रैली की तैयारी अंतिम दौर में है. शनिवार को होने वाली इस रैली की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दिया जा रहा है. सीएम की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आला अधिकारी मंथन में जुटे हैं. कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन मैदान का डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी किया गया.

कांटी विधायक ने लोगों को दिया न्योता : गुरुवार को कांटी विधायक अजीत कुमार के नेतृत्व में डगरी-डगरी, द्वारे-द्वारे कार्यक्रम चलाया गया. कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने दादर, कोल्हुआ, मिठनसराय, विजयी छपरा, आदर्श ग्राम आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दिया. मौके पर जदयू नेता महेंद्र भगत, इंद्र मोहन झा, शंभू प्रसाद सिंह, जदयू प्रवक्ता इरशाद गूड्ड, बबलू सिंह, शिवनाथ साह, रामप्रवेश सहनी, विरेद्र पासवान, वकील सहनी मौजूद थे.

नुक्कड़ सभा : महानगर जदयू के अध्यक्ष डॉ शब्बीर अहमद के नेतृत्व में लक्ष्मी चौक, मेहंदी हसन चौक, महेश बाबू चौक व टावर चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अखिलेश सिंह, कुंदन कुमार गुप्ता, मो सज्जाद, गणोश पटेल, देवानंद, सुनील पांडेय आदि शामिल थे.

संकल्प रैली देश की एकता के लिए है : 21 दिसंबर को आयोजित संकल्प रैली देश की एकता के लिए है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभ्य समाज व सभी जाति धर्म को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. उक्त बातें जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम ने गुरुवार को परिसदन में प्रखंड अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में कही. वे संकल्प रैली की सफलता के लिए अकीलयत समुदाय से अपील करने के लिए यहां पहुंचे थे. मौके पर प्रदेश महासचिव सोहैल सिद्दीकी, मो नौशाद अहमद, जिलाध्यक्ष मो परवेज आलम, कुढ़नी अध्यक्ष अबरारुल हसन, सईद अख्तर गुलाब, सैयद असगर इमाम, मो गुलाम मुतरुजा, मो सेराज अंसारी, आरीफुर रहमान, मो कलाम, मो नन्हे, मो इमाम हुसैन, मो नईम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें