22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा देने से वंचित रहे 739, दो छात्र निष्कासित

मुजफ्फरपुर . इंटर परीक्षा के दूसरे दिन काफी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये. परीक्षा के 36 केंद्रों पर दोनो पालियों में 22 हजार 578 परीक्षार्थियों काे परीक्षा देनी थी. लेकिन 21 हजार 839 छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोनों पालियों में 739 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. प्रथम पाली एमआइएल की परीक्षा […]

मुजफ्फरपुर . इंटर परीक्षा के दूसरे दिन काफी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये. परीक्षा के 36 केंद्रों पर दोनो पालियों में 22 हजार 578 परीक्षार्थियों काे परीक्षा देनी थी. लेकिन 21 हजार 839 छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोनों पालियों में 739 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. प्रथम पाली एमआइएल की परीक्षा में 21 हजार 927 परीक्षार्थी को सम्मिलित होना था. जिसमें 21 हजार 206 छात्रों ने परीक्षा दी. दूसरी पाली कंप्यूटर व वाणिज्य की परीक्षा में 651 में 635 छात्र परीक्षा में शामिल हुए.
प्रशासन की चौकसी का रहा असर
परीक्षा के पहले दिन की प्रशासनिक चौकसी का काफी असर रहा. त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था को देखते हुए अधिकतर छात्रों ने चिट व अन्य कागज को परीक्षा केंद्र के बाहर ही फेंक दिया. परीक्षा केंद्रों पर कैमरों की निगरानी होने के कारण वीक्षक भी अपना दायित्व निभाते नजर आये. केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के सख्त निर्देश के कारण छात्रों ने अगल-बगल झांकने के अपेक्षा अपनी समझ से उत्तर देना ही बेहतर समझा.
दो छात्रों को किया गया निष्कासित
कैमरे की जद में होने के कारण नकल करने वाले छात्र तुरंत पकड़ में आ गये. दोनों छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसमें एक छात्र मारवाड़ी हाई स्कूल व दूसरा आरडीएस कॉलेज में परीक्षा दे रहा था. छात्रों के निष्कासन के बाद अन्य परीक्षार्थियों ने भी गड़बड़ी नहीं की.
डीएम के निरीक्षण से हड़कंप
डीएम ने दूसरे दिन भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. परीक्षा हॉल में जाकर छात्रों का मुआयना किया.
इस दौरान शक होने पर कई छात्रों की जांच भी की गयी. डीएम के औचक निरीक्षण से कई केंद्रों पर हड़कंप मचा रहा. केंद्र के बाहर खड़े लोग डीएम की गाड़ी देखते ही इधर-उधर भागने लगे. डीएम पहले ललित नारायण तिरहुत एकेडमी गये. उसके बाद आरडीएस कॉलेज में जाकर छात्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर छात्रों की जांच का निर्देश दिया. साथ ही वीक्षकों को लगातार कमरे में सक्रिय रहने को कहा गया. उनके साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता मौजूद थे.
छात्रों ने जतायी खुशियां
परीक्षा देकर निकलने वाले छात्रों ने खुशियां जतायी. एमआइएल का पेपर होने के कारण अधिकतर छात्र परीक्षा से संतुष्ट नजर आये. उन्होंने दोनों हाथ उठाकर खशियां जाहिर की. छात्रों का कहना था कि परीक्षा में सारे सवालों काे उन्होंने हल किया है.
बहुत अच्छा गया पेपर
मारवाड़ी हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकले निखिल ने बताया कि उनका पेपर बहुत अच्छा गया है. हिंदी के सारे सवाल उन्होंने हल किये. कोई भी सवाल सलेबस से बाहर का नहीं था. परीक्षा में नकल नहीं होने से उन्हें शांति से जवाब लिखने का मौका मिला. परीक्षा देकर निकले छात्र नारायण ने कहा कि हिंदी के लिए उसने विशेष तैयारी नहीं की थी बावजूद परीक्षा अच्छी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें