Advertisement
फाइनेंसियल कमेटी ने खर्च राशि पर लगायी मुहर
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बुधवार को फाइनेंसियल कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसमें विवि की तरफ से खर्च किए गए तीन बजटों पर कमेटी की सर्वसम्मति से मुहर लगी. बैठक में कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई.विवि की तरफ से नैक मूल्यांकन को लेकर विवि ने अब तक खर्च किए 90 […]
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बुधवार को फाइनेंसियल कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इसमें विवि की तरफ से खर्च किए गए तीन बजटों पर कमेटी की सर्वसम्मति से मुहर लगी. बैठक में कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई.विवि की तरफ से नैक मूल्यांकन को लेकर विवि ने अब तक खर्च किए 90 लाख रुपये की खर्च किये हैं.
इसका पूरा पूरा ब्यौरा कमेटी को दी गयी. कमेटी ने सर्वसम्मति से इसे पास किया. इसके अलावा सोशल साइंस ब्लॉक में मरम्मत पर खर्च हुए रुपये पर भी सहमति जतायी गयी. इस पर यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही ठेकेदार का भुगतान कर दिया जाएगा. साथ ही कॉलेजों ने परीक्षा में खर्च की गयी राशि की बात कमेटी के सामने रखी.
इसमें यह बताया गया कि परीक्षा के समय पंडाल लगाकर परीक्षा करायी गयी थी. इस मद में कमेटी ने प्रति छात्र 17 रुपये के हिसाब से भुगतान करने की बात कही है. इस दौरान कुलसचिव डॉ रत्नेश मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय, वित्त अधिकारी आरएन सिंह, डीओ डॉ कल्याण कुमार झा आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement