मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा गुमटी पर जर्जर रेलवे ट्रैक की मरम्मत व बदलने के बाद गिट्टी को सड़क पर ही छोड़ दिया गया है. इससे बुधवार को दिन भर अघोरिया बाजार से मिठनपुरा आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. दर्जन भर से अधिक बाइक व साइकिल सवार ट्रैक व आसपास बिखरी गिट्टी पर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. ऑटो व छोटी-छोटी अन्य गाड़ियों को भी ट्रैक पार करने में काफी मुश्किल हुई. ऑटो से सवारी को उतारने के बाद धक्का देकर ट्रैक पार किया गया.
इस कारण गाड़ियों का आवाजाही काफी धीमी गति से हुई. इससे दिनभर मिठनपुरा चौक से सादपुरा के बीच जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, लोगों ने जब इसकी शिकायत रेलवे के वरीय अधिकारियों से की, तो इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिट्टी में बालू मिलाकर तत्काल ट्रैक व सड़क को समतल बना दिया है.
मंडल सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिनों बाद एक बार फिर से बदले गये नये ट्रैक की पैकिंग की जायेगी. फाइनल पैकिंग के बाद सड़क की ढलाई कर दी जायेगी. रविवार तक काम पूरा होने की उम्मीद है.