मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव के लिए निजी भवन में मतदान केंद्र का प्रस्ताव देने वाले बीडीओ से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया है. जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा में यह मामला सामने आया कि कई प्रखंडों से इस तरह के प्रस्ताव आये हैं.
डीएम ने इसे आयोग के आदेश की अवहेलना बताते हुए नाराजगी जतायी. आरटीपीएस के लंबित मामलों की समीक्षा में डीआरडीए निदेशक को अधिकारियों से दंड की राशि अविलंब वसूलने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि वर्ष 2011 से अब तक आरटीपीएस की तय सीमा में आवेदन का निष्पादन नहीं करने के मामले में सात अंचलाधिकारी व नौ बीडीओ पर 85,500 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है, जिसकी वसूली होना बांकी है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने डीजल अनुदान मद में 75 लाख रुपये की मांग सरकार से करने की जरूरत बतायी.
पंचायत चुनाव कोषांगों के प्रभारी तैनात
मड़वन. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन सोमवार को किया गया. कार्मिक एवं अग्रिम कोषांग के प्रभारी बीसीओ संजय कुमार व पशु चिकित्सा पदाधिकारी दिनकर प्रसाद बनाये गये हैं. सामग्री कोषांग में वसुंधरा शेखर, बज्रगृह सीलिंग में बीएओ सर्वेंद्र किशोर व अभियंता बेचन झा रखे गये हैं. सभी कार्यों के लिये गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना को केंद्र बनाया गया है.