Advertisement
जानकारी . मानव संसाधन विकास मंत्रालय से होगा संचालित
मुजफ्फरपुर: रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा) ऐप अब विवि व कॉलेजों की माॅनीटरिंग करेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा विभाग इसरो की मदद से रुसा ऐप तैयार किया गया है, जो विवि से संबंद्ध काॅलेजों व विवि में रुसा की तरफ से दिये गये अनुदान की पूरी जानकारी लेगा. इसके […]
मुजफ्फरपुर: रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा) ऐप अब विवि व कॉलेजों की माॅनीटरिंग करेगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा विभाग इसरो की मदद से रुसा ऐप तैयार किया गया है, जो विवि से संबंद्ध काॅलेजों व विवि में रुसा की तरफ से दिये गये अनुदान की पूरी जानकारी लेगा. इसके लिए पहल भी शुरू हो चुकी है.
बीआरए बिहार विवि सहित आरडीएस कॉलेज में नोडल ऑफिसर ने इस ऐप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लिया हैं. इसके लिए अनुदान की राशि का कितना उपयोग हो रहा है और कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां कैसी हैं, इसकी पल-पल की माॅनीटरिंग भी इसी ऐप के जरिए ही की जायेगी.
कॉलेजों को डाउनलोड करना होगा एेप
विवि से सबंद्ध कॉलेजाें को अनुदान पाने के लिए नोडल अधिकारियों को अपने स्मार्ट फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद कॉलेजों को कितना अनुदान चाहिए, इसकी जानकारी ऐप के जरिए ही रुसा को देनी होगी. साथ ही पहले शिफ्ट में दो भवनों की फोटो टेक कर ऐप के जरिए भेजनी होगी. इसके बाद अपने फोन का जीपीएस ऑन करना होगा. इसके जरिए रुसा सेटेलाइट की मदद से कॉलेजों के भवनों का हाल जानेगा.
मार्च में मिलेगा फंड
रुसा की तरफ से अब तक फंड नहीं मिला है, लेकिन मार्च महीने में उम्मीद है फंड ट्रांसफर हो जायेगा. फंड से पहले ही रुसा ने ऐप बनाकर अनुदान के रुपयों पर पूरी निगरानी रखनी शुरू कर दी है. ऐप में बिल्डिंग का फोटाे टेक करने के बाद उसके डिटेल में न्यू कंस्ट्रक्शन की जानकारी भी देनी होगी. साथ ही दूसरे चरण में प्रयोगशाला उपकरण सहित अन्य उपकरणों की जानकारी रुसा ऐप के जरिए लेगा. इतना ही नहीं, इसी ऐप के जरिए यह भी बताना होगा कि इसके लिए कितनी-कितनी राशि चाहिए. इस पर रुसा अलग-अलग राशि कॉलेजों को उपलब्ध करायेगी. राशि की पूरी डिटेल भी देनी होगी. रुसा इसकी मानीटरिंग करेगा.
रुसा ऐप स्मार्ट फोन में डाउन करने के लिए सभी कॉलेजों काे कहा जा चुका है. इसकी शुरुआत विवि व आरडीएस कॉलेज से हो चुकी है. जल्द ही विवि से संबद्ध सभी कॉलेज इस ऐप को डाउनलोड करेंगे. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउन करके कॉलेज के नाम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
डॉ कल्याण कुमार झा, डीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement