Advertisement
नये उद्योगों के लिए नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
मुजफ्फरपुर: जिले में स्थापित होनेवाले नये उद्योगों व व्यवसायों को समय सीमा में लाइसेंस, स्वीकृति व इंसेंटिव देने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो फास्ट ट्रैक कमेटी की मंजूरी दी है. इसका निर्देश जिला उद्योग केंद्र को दिया जा चुका है. जिला उद्योग केंद्र जल्द ही बैठक कर इस योजना के तहत आवेदन लेगा. इसके […]
मुजफ्फरपुर: जिले में स्थापित होनेवाले नये उद्योगों व व्यवसायों को समय सीमा में लाइसेंस, स्वीकृति व इंसेंटिव देने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो फास्ट ट्रैक कमेटी की मंजूरी दी है. इसका निर्देश जिला उद्योग केंद्र को दिया जा चुका है. जिला उद्योग केंद्र जल्द ही बैठक कर इस योजना के तहत आवेदन लेगा. इसके तहत जिले में एक करोड तक की यूनिट लगाने के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र में आवेदन दे सकता है. उद्योग या व्यवसाय को शुरू करने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं एक ही स्तर पर पूरी हो सकेंगी.
उद्यमियों को मिलेगा अनुदान : सिंगल विंडो योजना के उद्यमियों को अनुदान भी मिलेगा. इसके लिए फास्ट ट्रैक कमेटी का गठन किया जायेगा. यह कमेटी मध्यम, लघु व सूक्ष्म उद्योगों के वित्तीय अनुदान की स्वीकृति प्रदान करेगा. उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक इसके संयोजक होंगे. निवेशकों की ओर से दिये गये आवेदन पर सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी विचार करेगी. निवेशकों को क्लीयरेंस के लिए अलग-अलग विभागों में नहीं जाना पड़ेगा. यदि किसी निवेशक को जमीन, पानी या बिजली कनेक्शन चाहिए, ताे उसे सिर्फ एक आवेदन देना होगा़. उद्योग विभाग से सिंगल विंडो की मंजूरी मिलने के बाद सभी विभागों से अन्य औपचारिकताएं खुद पूरी होती रहेगी.
एक क्लिक से पता चलेगी स्थिति: कंप्यूटर पर एक क्लिक से निवेशक को यह पता चल सकेगा कि उद्योग लगाने के लिए दिये गये आवेदन का क्या स्टेटस है. किस विभाग में फाइल पड़ी है. कंप्यूटर पर सीधे नजर होने के कारण अधिकारी ज्यादा समय तक किसी की फाइल दबा कर नहीं रख सकेंगे. सभी विभागों में सिटिजन चार्टर बनेगा. ऐसे में किसी के आवेदन को ज्यादा समय के लिए नहीं रख पायेंगे.
सिंगल विंडो सिस्टम की मंजूरी मिली है. जल्द ही इसके लिए बैठक की जानी है. उसके बाद निवेशकों से आवेदन लिये जायेंगे. इससे जिले में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement