इस सफल बनाना हम सभी का दायित्व है. प्रभातफेरी में कांटी प्रखंड के टोला स्वयं सेवक, तालिमी मरकज के सभी शिक्षा स्वयंसेवी, साक्षर भारत मिशन के सभी प्रेरकों ने कांटी चौक, झुग्गी झोपड़ी, शराब, दारू व ताड़ी दुकान वाली वस्ती, कांटी थाना चौक होते हुए कई पंचायतों के लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया. रैली का संचालन केआरपी वीरेंद्र पासवान ने किया.
यहां प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अनिता देवी, जीविका के परियोजना प्रबंधक, सीओ, बीइओ, बीएओ, मुमशाद, रामनरेश भारती, अनिल बैठा, नाजनीन परवीन, शाहताज बेगम, शाहजहां खातून, मो कैसर, शिवाजी राम ने भाग लिया.