इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह ने बीआरए बिहार विवि प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया है. फिलहाल यह प्रस्ताव सीसीडीसी डॉ तारण राय के यहां है. सीसीडीसी से मंजूरी मिलने के बाद इंप्लीमेंटेशन एंड मॉनीटरिंग कमिटी के समक्ष चारों कोर्स को लेकर प्रस्ताव रखा जायेगा.
कमिटी से मंजूरी मिलने के बाद सेल्फ फाइनेंस मोड में इन कोर्सों में छात्रों का नामांकन लेकर पढ़ाई करायी जायेगी. बता दें कि एलएनटी कॉलेज में अभी एक मात्र बीसीए वोकेशनल कोर्स की ही पढ़ाई होती है. इसकी शुरुआत विवि से मंजूरी मिलने के बाद पिछले सत्र में हुई है.