मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मिल्की टोला निवासी हसनैन आरीज ने शुक्रवार को विशेष निगरानी न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया है.
इसमें अपर समाहर्ता सह निदेशक वन एवं पर्यावरण विभाग पटना सुधीर कुमार सिंह, डीसीएलआर पूर्वी अर्जुन प्रसाद, सीओ मुशहरी दीपेंद्र भूषण, सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी राजीव कुमार सिंह व अतरदह निवासी मोहम्मद जावेद को आरोपी बनाया है. इन पर जमीन का गलत तरीके से पैसा लेकर मोहम्मद जावेद के नाम दाखिल खारिज करने का आरोप है.
इधर, सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर नुनफर निवासी मोहम्मद हफीज ने भी एक मामला दर्ज कराया है. इसमें सीओ मुशहरी दीपेंद्र भूषण, सदर थाना क्षेत्र के नुनफर निवासी रफीक मियां, हलका कर्मचारी भगवानपुर मुशहरी अंचल को आरोपी बनाया है. वादी ने सभी आरोपियों के मिलीभगत से अपने जमीन का गलत तरीके से दाखिल खारिज करने का आरोप लगाया है.