28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अपराधिक संगठनों से भी बनाये जा रहे थे मधुर संबंध, संतोष झा से मिला हुआ था भास्कर ?

मुजफ्फरपुर: हार्डकोर नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर का संबंध कई अपराधिक गिरोहों से होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इन मुद्दों पर भी गहरायी से छानबीन में लगी है. उन अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है,जिनसे भास्कर के मधुर संबंध हैं. वैसे तो बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के संस्थापक शातिर संतोष […]

मुजफ्फरपुर: हार्डकोर नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर का संबंध कई अपराधिक गिरोहों से होने की बात सामने आ रही है. पुलिस इन मुद्दों पर भी गहरायी से छानबीन में लगी है. उन अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है,जिनसे भास्कर के मधुर संबंध हैं. वैसे तो बिहार पिपुल्स लिबरेशन आर्मी के संस्थापक शातिर संतोष झा से मित्रता की बात सामने आ ही गयी है. भास्कर ने भी संतोष झा से व्यक्तिगत मित्रता की बात स्वीकारी है.

संतोष से एक वकील के माध्यम से हथियार के सौदा करने की जानकारी के बाद पुलिस व खुफिया विभाग सकते में है. इस सूचना के बाद हरकत में आयी पुलिस खुफिया के विभाग के साथ मिलकर वैसे अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी है.

सगंठन की मजबूती के लिए मिलाया हाथ . इधर, पुलिस की सक्रियता से दो-तीन वर्ष के अंदर कई बड़े नक्सली नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके दर्जनों शागिर्दों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कई नक्सलियों को पुलिस ने आत्मसमर्पण भी कराया. नक्सलियों की गिरफ्तारी व आत्मसमर्पण करने के बाद संगठन काफी कमजोर होता जा रहा था. पुलिस सुत्रों की माने तो संगठन की मजबूती के लिए हार्डकोर नक्सली नेताओं ने अपराधिक गिरोहों से संबंध बनाने शुरू कर दिये. नक्सली नेता अपराधियों को पुलिस के खिलाफ भड़का कर अपने साथ करने की कोशिश जारी थी. नक्सलियों द्वारा इन अपराधिक गिरोहों को एकजूट कर उत्तर बिहार सहित अन्य प्रदेशों में संगठन को मजबूत करने का प्रयास जारी था. भास्कर की गिरफ्तारी के बाद इस प्रयासों को धक्का लगने की बात भी बतायी जा रही है.
माओवादियों-अपराधियों में गठजोड़
कई नक्सली को पुलिस अपराधियों के साथ गिरफ्तार भी कर चुकी है. दिसंबर 2014 में सीतामढ़ी पुलिस ने इंदल सहनी को एक डकैत के निशानदेही पर डाका कांड के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद मुजफ्फरपुर की हथौड़ी पुलिस ने छह माह पहले नक्सली मिथिलेश राम को मधुमक्खी का बक्सा लेने आये एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया था. इस वर्ष जनवरी माह में मोतिहारी के राजेपुर नरहा पानापुर के चंदन सिंह गिरोह के चार सदस्यों को बोचहां पुलिस ने रायफल व पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. डकैत चंदन सिंह के साथ बोचहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अरुण सहनी व श्याम सुंदर पासवान के नक्सली संगठन से जुड़े होने की बात बतायी गयी थी.
शिवहर से पास किया था इंटर
भाकपा माओवादी संगठन के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी संभाल रहा भास्कर इंटर पास है. उसने तरियानी कॉलेज से वर्ष 1992 में इंटर पास की थी. जबकि गया जिले के यामन बिगहा निवासी भास्कर की पत्नी सुषमा देवी ने बीए तक की पढ़ाई की है. सुषमा अपने मायके शेरघाटी स्थित यामन बिगहा गांव स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षिका है. उसके दोनों बेटे ननिहाल में रहकर पढ़ाई करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें