21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : स्कूलों को भेजा गया एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 2016 के लिये एडमिट कार्ड बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है, जहां से स्कूलों को भेजा जा रहा है. इसको लेकर सोमवार को पूरे दिन कार्यालय में भीड़ लगी रही. स्कूलों के कर्मचारी एडमिट कार्ड के बंडल से अपने-अपने स्कूलों का नाम खोजते रहे […]

मुजफ्फरपुर.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 2016 के लिये एडमिट कार्ड बोर्ड ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है, जहां से स्कूलों को भेजा जा रहा है.
इसको लेकर सोमवार को पूरे दिन कार्यालय में भीड़ लगी रही. स्कूलों के कर्मचारी एडमिट कार्ड के बंडल से अपने-अपने स्कूलों का नाम खोजते रहे और मिलान करके ले जाते थे. विभागीय लोगों का कहना है कि मंगलवार तक सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा. कार्यालय को कार्ड मिलने के साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को समय से लेकर परीक्षार्थियों को वितरित करने का निर्देश दिया गया है.
24 फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी. इसे ले विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है. जिले में इंटर की परीक्षा के लिये 36 केंद्र बनाये गये हैं, जहां 44 हजार 318 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बोर्ड ने कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के साथ ही सारी व्यवस्था सुचारु रखने का भी निर्देश दिया है. ऐसे में परीक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह तत्पर हैं. केंद्रों का निर्धारण और वहां परीक्षार्थियों के आवंटन के हिसाब से संसाधन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड समय से उपलब्ध कराने की चुनौती है. डीइओ गणेश दत्त झा ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि कार्यालय से एडमिट कार्ड लेकर परीक्षार्थियों को वितरित कर दें. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. वैसे बोर्ड की वेबसाइट पर भी सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड रहेगा जहां से परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें