28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष झा से की थी एके -47 व कार्बाइन की डील

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात संतोष झा के हथियारों की तस्करी करने के मामले का खुलासा हुआ है. उत्तर बिहार के हार्डकोर गिरफ्तार नक्सली भास्कर ने संतोष झा से बड़े पैमाने पर हथियारों की डील की थी. इनमें तीन एके-47 व एक कार्बाइन की डील शामिल है. दोनों के बीच उसके अधिवक्ता ने ही […]

मुजफ्फरपुर: सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात संतोष झा के हथियारों की तस्करी करने के मामले का खुलासा हुआ है. उत्तर बिहार के हार्डकोर गिरफ्तार नक्सली भास्कर ने संतोष झा से बड़े पैमाने पर हथियारों की डील की थी. इनमें तीन एके-47 व एक कार्बाइन की डील शामिल है. दोनों के बीच उसके अधिवक्ता ने ही इस मामले का सौदा तय कराया था. एक सप्ताह के अंदर हथियारों की खेप भास्कर के पास पहुंचने वाली थी. इसी बीच आंध्र प्रदेश और समस्तीपुर पुलिस ने भास्कर को दबोच लिया. इस मामले का खुलासा पुलिस पूछताछ के दौरान हुआ है.
भास्कर के पास हथियारों का जखीरा . उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर लाल बाबू सहनी उर्फ भास्कर के पास हथियारों का जखीरा है. पुलिस पूछताछ में भास्कर ने बताया कि फिलहाल उसके पास चार एके-47 के साथ ही अन्य कई अत्याधुनिक ऑटोमेटिक हथियार हैं. इन सभी हथियारों को दियारा क्षेत्र में छिपाये जाने की बात पुलिस की पूछताछ में सामने आयी है. अपने वकील के माध्यम से भास्कर कुख्यात संतोष झा से एके-47 व कार्बाइन खरीदने के लिए सौदा किया था.
सफेदपोश व पुलिस अधिकारियों का संरक्षण
मोतिहारी जिले के एक पूर्व विधायक और मुजफ्फरपुर के एक सत्ताधारी दल के विधायक के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों का संरक्षण भी मिल रहा था. इन नेताओं व अधिकारियों के मोबाइल पर भास्कर की लगातार बातचीत के सबूत भी पुलिस को हाथ लगे हैं. पूछताछ में खुलासे के बाद उक्त सफेदपोशों और पुलिस अधिकारियों का मोबाइल कॉल डिटेल निकाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें