मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच 28 के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के किस्म को लेकर मंगलवार को कुढ़नी प्रखंड के मनियारी गांव के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. भू-धारियों का कहना था कि अधिग्रहण हुए जमीन के किस्म निर्धारण में गड़बड़ी हुई है. व्यावसायिक श्रेणी के भूमि को भीठ दर्शाया गया है. इस दर से मुआवजा भुगतान होने पर किसान लूट जायेंगे. उनकी जमा पूंजी ही डूब जायेगी.
ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सुशील कुमार चौधरी व हिमांशु कुमार शर्मा ने बताया कि मनियारी के पास एन एच पर (टॉल प्लाजा) निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था. गजट प्रकाशन होने पर जमीन की किस्म पर ग्रामीणों की ओर से आपत्ति की गयी थी, लेकिन आपत्ति की सुनवाई किये बिना ही निस्तारित कर दिया गया.
इधर, ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी अनुपम कुमार से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. भू- धारियों ने डीएम से जांच कमेटी गठित कर भूमि का सत्यापन कराने का आग्रह किया. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थल की जांच कराने का आश्वासन दिया है. टॉल प्लाजा के लिए अधिग्रहण किये गये जमीन के कमर्शियल होने का प्रमाण देते हुए भू-धारियों ने बताया कि भूखंड के आसपास एक दर्जन से अधिक बड़े प्रतिष्ठान हैं. यहीं नहीं मनियारी के पास सिलौत रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल, राजकीय कृत अनुमंडल स्तरीय पशु अस्पताल, संस्कृत महाविद्यालय, इंटर कॉलेज आदि है. इस स्थिति में भूमि को भीठ श्रेणी का घोषित करना अन्याय है.