Advertisement
भवानी अस्पताल में दो गुट भिड़े, हंगामा
मुजफ्फरपुर : इलाज को लेकर शनिवार को माड़ीपुर सर्किट हाउस रोड स्थित भवानी हॉस्पीटल में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना मिलने नगर डीएसपी आशीष आनंद के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. वहीं मरीज को लेकर उसके परिजन दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. वहीं अस्पताल प्रबंधन व मरीज के परिजनों ने मामले […]
मुजफ्फरपुर : इलाज को लेकर शनिवार को माड़ीपुर सर्किट हाउस रोड स्थित भवानी हॉस्पीटल में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना मिलने नगर डीएसपी आशीष आनंद के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. वहीं मरीज को लेकर उसके परिजन दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए ले गये.
वहीं अस्पताल प्रबंधन व मरीज के परिजनों ने मामले को काजी मुहम्मदपुर थाने में शिकायत के लिए आवेदन दिया. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया की दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है, मामले छानबीन की जा रही. जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. करीब एक घंटे तक अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी रही.
मझौलिया निवासी नवल किशोर सिंह ने थाने में दिये आवेदन में बताया की उन्हें शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे सूचना मिली की उनके बेटा विपुल कुमार एक्सीडेंट हो गया है.
उसे इलाज के लिए माड़ीपुर स्थित भवानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह पहुंचे तो देखा की उनका बेटा खून से लथपथ है उसका इलाज नहीं हो रहा है. इसको लेकर वहां मौजूद डॉक्टर को इलाज करने के लिए कहे. इतने ही डॉ दुर्गा शंकर आये और पिस्टल लहराते हुए मारपीट करने लगे. इतने में उनके बच्चे को लेकर आये लोग जब विरोध करना शुरू किया तो वह भाग चले.
वहीं डॉ मेजर दुर्गा शंकर ने थाने में दिये आवेदन में बताया की विपुल को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया. जहां डॉ एसबी कुमार व पारामेडिकल स्टाफ उसके ट्रिटमेंट में लगे हुए थे. इसी दरमयान नवल किशोर चौहान, अभिमन्यु चौहान, मन्नु चौहान व अमित 50 की संख्या में भीड़ के साथ अस्पताल के स्टाफ के साथ नोकझोक कर रहे थे.
हंगामे के दौरान रिसेप्शन के काउंटर से 20 हजार रुपया निकला लिया और रिसेपनिस्ट मनोरमा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किया. इस भीड़ को नवल किशोर चौहान, अभिमन्यु चौहान, मन्नु चौहान व अमित नेतृत्व कर रहे थे. हंगामे के दौरान जब ये पहुंचे इनके साथ भी धक्का-मुक्की की तो ये अपनी जान बचाते हुए भागे. इस संबंध में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement