22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के दो लोग िमले थे अफरोज से

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदाराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम से पिछले पांच महीने के दौरान मिलनेवाले पांच लोगों से एनआइए की टीम पूछताछ करेगी. 12 सितंबर 2015 से 23 जनवरी 2016 के बीच अफरोज से मिलने आनेवाले पांच लोगों को एनआइए ने चिह्नित किया है. इनमें दो व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के हैं, […]

मुजफ्फरपुर: शहीद खुदाराम बोस केंद्रीय कारा में बंद अफरोज अंसारी उर्फ सलीम से पिछले पांच महीने के दौरान मिलनेवाले पांच लोगों से एनआइए की टीम पूछताछ करेगी. 12 सितंबर 2015 से 23 जनवरी 2016 के बीच अफरोज से मिलने आनेवाले पांच लोगों को एनआइए ने चिह्नित किया है. इनमें दो व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के हैं, जबकि तीन मधुबनी, समस्तीपुर व दरभंगा के रहनेवाले बताये गये हैं. एनआइए ने इन पांचों के बारे में संबंधित जिले के थानों से ब्योरा मांगा है. इसके अलावा उन सभी पर नजर रखने को कहा गया है.
सूत्रों की मानें तो पांच महीने के दौरान ये पांच लोग सात बार जेल में अफरोज से मिलने आये थे. सीसीटीवी फुटेज में इन लोगों के मिलने की स्थित संदिग्ध दिखायी देने की बात सामने आयी है. इसके बाद एनआइए ने जेल प्रशासन से इनका डिटेल मांगा. जेल प्रशासन ने दो दिन पहले ही इन पांचों व्यक्तियों की डिटेल एनआइए को सौंपी है.
रजिस्टर में लिखा था नाम-पता
जेल सूत्रों के अनुसार, पिछले पांच महीनों में अफरोज से जो लोग मिलने आये हैं, एनआइए 28 जनवरी को उसकी रिपोर्ट जेल अधीक्षक से लेकर चली गयी थी. इसके अलावा एक माह पूर्व के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल कर ले गयी थी. एनआइए टीम ने जेल में अफरोज के टी सेल के पास सुरक्षाकर्मियों की डिटेल भी केंद्रीय जेल अधीक्षक से मांगी थी. सभी डिटेल जेल प्रशासन ने एनआइए को सौंप दी है.
नकली नोट साथ पकड़ा गया था अफरोज
अफरोज अंसारी को डीआरआइ की टीम ने ने छह लाख के नकली नोट के साथ पकड़ा था. डीआरआइ ने अफरोज को छह लाख रुपये के साथ रामगढ़वा में गिरफ्तार किया था. नकली नोट के साथ पकड़े जाने के बाद उसे खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इधर, कुछ दिन पहले एनआइए की टीम को सूचना मिली कि अफरोज अंसारी के संबंध पाकिस्तान से हैं. इसके बाद उसे रिमांड पर लेने की कवायद शुरू की गयी. अफरोज मूल रूप से कुल्लू मांडू (रामगढ़, झारखंड) का रहनेवाला बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें